नई दिल्ली: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर रहमान के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने वाले प्रसिद्ध तालवादक आनंदन शिवमणि का कहना है कि रहमान को पता है कि उनके अंदर से सर्वश्रेष्ठ को कैसे बाहर निकालना है और रहमान के साथ उनका संबंध काम से बहुत अधिक बढ़कर है। शिवमणि ने मुंबई में तीन दिवसीय लाइव एरेना कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।
आगे...
उन्होंने आईएएनएस को ईमेल के जरिए बताया, "मैं ए. आर. रहमान के उस वक्त करीब आया था जब उन्होंने अपनी संगीत यात्रा शुरू की थी। मैंने 'बॉम्बे', 'काधाल देसम' और 'बॉम्बे ड्रीम्स' में काम किया। हम बचपन के मित्र हैं और रहमान मेरे लिए भाई की तरह हैं।"
आगे...
रहमान के साथ अपने संबंध के बारे में शिवमणि ने कहा, "मैंने उनके साथ बहुत सारे कॉन्सर्ट किए, जिनमें हालिया संयुक्त राष्ट्र महासभा संगीत कार्यक्रम भी शामिल है।"
उन्होंने कहा, "मैं इतने बड़े दिग्गज के साथ जुड़ा होने पर गर्व और सम्मानित महसूस करता हूं। हमने एक साथ भारत और अन्य देशों में कई जुगलबंदी कार्यक्रम भी किए, जिसमें हालिया लास वेगास का कार्यक्रम शामिल है।"
आईएएनएस