साहो की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी, इन दिनों में होगी बंपर कमाई
सुपरस्टार प्रभास और आशिक़ी गर्ल फेम फिल्म ‘साहो’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पहले दिन हिंदी वर्जन में 24.40 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद साहो की कमाई में हर दिन ग्रोथ हो रही है।;
एंटरटेनमेंट डेस्क: सुपरस्टार प्रभास और आशिक़ी गर्ल फेम फिल्म साहो की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पहले दिन हिंदी वर्जन में 24.40 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद साहो की कमाई में हर दिन ग्रोथ हो रही है।
पढ़ें...
Bollywood : जिंदगी को मुश्किल नहीं बनाना चाहती तापसी पन्नू
Bollywood: जबरिया जोड़ी के बाद इस फिल्म में नज़र आएंगे Sidharth Malhotra
Bollywood: Karan Johor की इस सुपरहिट फिल्म को मेलबर्न में दिखाया जाएगा
ओपनिंग वीकेंड में 80 करोड़ कमाने के बाद फर्स्ट वर्किंग-डे में साहो की कमाई शानदार रही है। सोमवार को बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की फिल्म ने 14.20 करोड़ कमाए हैं।
गणेश चतुर्थी हॉलिडे का मूवी को फायदा:
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साहो की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े साझा किए हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ''साहो ने चौथे दिन डबल डिजिट में कमाई की।
भारत के कुछ हिस्से में गणेश चतुर्थी हॉलिडे का मूवी को फायदा मिला। मास सेंटर्स में फिल्म मजबूत बनी हुई है।"
तरन ने बताया, "मंगलवार से गुरुवार तक का बिजनेस अहम है। शुक्रवार को 24.40 करोड़, शनिवार को 25.20 करोड़, रविवार को 29.48 करोड़ और सोमवार को 14.20 करोड़ के साथ हिंदी वर्जन में साहो का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.28 करोड़ हो चुका है।''
साहो का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी बेहतरीन है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
तीन दिन में ही 294 करोड़:
साहो ने वर्ल्डवाइड महज तीन दिन में ही 294 करोड़ की कमाई कर ली थी। प्रभास की फिल्म ब्लॉकबस्टर है। माना कि फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन एक्टर के फैंस पर प्रभास का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।
बैंग बैंग का टूटेगा रिकॉर्ड:
साहो की कमाई की ये रफ्तार इतनी जल्दी नहीं थमने वाली है। कमाई के लिहाज से ये हफ्ता साहो के लिए काफी अहम है। बॉक्स ऑफिस पर साहो बैंग बैंग कर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है।
पढ़ें...
सारा अली खान व कार्तिक आर्यन ने डेट से पहले किया लिपलॉक, VIDEO वायरल
लखनऊ एयरपोर्ट पर एक दूसरे से लिपटे नजर आये लव बर्ड्स सारा और कार्तिक
पढ़ें...
कार्तिक आर्यन और सारा की लव आज कल 2 के सेट पर बारिश के चलते मस्ती के ये पल
आखिर किस वजह से कार्तिक आर्यन ‘जलते हैं’ रणबीर कपूर से ?