बॉलीवुड में कोरोना विस्फोटः शाहरुख, कैटरीना सहित 55 सेलेब्रिटी कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus in Bollywood: फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ, अभिनेता कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान कोरोना संक्रमित पाए गए। कई सितारे कोरोना पॉजिटिव आने से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।;
Corona In Bollywood: बॉलीवुड में कोरोना विस्फोट हुआ है। फिल्म जगत के कई सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ, अभिनेता कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, शाहरूख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद शूटिंग शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
दरअसल ऐसी खबरें चल रही हैं कि फिल्ममेकर करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद 55 सेलेब्रिटी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। इस मामले में अब तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनसे जुड़े सूत्र ने इस खबर को अफवाह और झूठा करार दिया है।
करण की पार्टी में कई दिग्गज सितारे हुए थे शामिल
फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar 50th Birthday) की वर्थडे पार्टी 25 मई को आयोजित की गई थी। इसमें आमिर खान, सलमान खान, शाहरूख खान, कटरीना कैफ,शाहीद कपूर और ऐश्वर्या राय समेत कई सारे सेलेब्स शामिल हुए थे। अब देखना होगा कि आगे और कितने सितारे कोरोना से संक्रमित पाए जाते हैं। बता दें कि मायानगरी मुंबई में कोरोना के नए मामलों में आए जबरदस्त उछाल को देखते हुए बीएमसी ने के – वेस्ट वार्ड में फिल्म स्टूडियो को पार्टियां होस्ट न करने को कहा है।
दूसरी बार पॉजिटिव हुईं कटरीना
फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ (actress katrina kaif) दूसरी बार पॉजिटिव आई हैं। कटरीना पिछले हफ्ते साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस मूवी की शूटिंग करने वाली थीं। कैफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शूटिंग की डेट आगे बढ़ा दी गई है। इसी कारण कैफ अपने पति के साथ अबूधाबी में आईफा अवॉर्ड्स सेरेमनी में शामिल नहीं हो सकीं। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, कटरीना ने क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है।