Criminal Justice Season 4: पंकज त्रिपाठी एक बार फिर नजर आएंगे माधव मिश्रा के किरदार में

Criminal Justice Season 4 Release Date: पंकज त्रिपाठी एक बार फिर से लेकर आ रहे हैं Criminal Justice का तीसरा सीजन वेब-सीरीज की पहली झलक आई सामने

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-05-17 07:09 GMT

Criminal Justice Season 4 Release Date

Criminal Justice Season Teaser: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की सबसे चर्चित वेब-सीरीज Criminal Justice जिसके तीनों सीजन को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब जाकर इसकी चौथा सीरीज आ रही है। पंकज त्रिपाठी की Criminal Justice का दोनों सीजन काफी ज्यादा बेहतरीन रहा है। इस वेब-सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने माधव मिश्रा नाम के एक वकील का किरदार निभाया है। जो ऐसे-ऐसे केस अपने हाँथो में लेता है, जिसको साल्व कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन माधव मिश्रा अपने तरीके से हर एक केस को सॉल्व करते हैं। और जिसे दुनिया आरोपी मान चुकी होती है। और वास्तव में वो रियल आरोपी नहीं होता है। उसके सच को दुनिया के सामने उजागर करते हैं और निर्दोष को न्याय दिलाने का काम करते हैं। एक बार फिर से पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा के किरदार में नजर आने वाले है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी की Criminal Justice Season 4

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 रिलीज डेट (Criminal Justice Season 4 Release Date)-

पंकज त्रिपाठी की सबसे चर्चित बेव-सीरीज यदि मिर्जापुर के बाद कोई हैं, तो वो है Criminal Justice इस वेब-सीरीज को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। पहले तीन सीजन में पंकज त्रिपाठी यानि माधव मिश्रा ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। अब एक बार फिर से वो Disney Plus Hotstar पर वापसी कर रहे हैं। माधव मिश्रा के रूप में, देखने लायक होगा कि इस बार माधव मिश्रा कौन-सा केस सॉल्व करते हुए नजर आएंगे और उनकी भिडंत किस दिग्गज से होगी। दर्शकों को क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ये कब रिलीज होगी। अभी तक मेकर्स ने इसपर किसी प्रकार की जानकारी नहीं साझा की है। 

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 टीजर (Criminal Justice Season 4 Teaser)-

पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग वेबसीरीज Criminal Justice के चौथें सीजन की एक झलक दर्शकों के सामने पेश की गई है। जिसमें पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा के किरदरा में कोर्टरूम में नजर आते हैं और कहते हैं कि अरे शांत कोर्ट जारी है। हम जल्द आ रहे हैं, वहाँ देखिएगा इतमिनान से

Tags:    

Similar News