Dada Saheb Phalke Awards 2020: बड़े और छोटे पर्दे के इन सितारों ने मारी बाजी
मुंबई: प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार का ऐलान हो चुका है। 20 फरवरी को आयोजित इस ग्रैंड अवॉर्ड ईवेंट पर बॉलीवुड और सिनेमा जगत के कई स्टार्स ग्लैमरस अंदाज में पहुंचे। टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शानदार योगदान देने के लिए सितारों को सम्मानित किया गया। वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन में बाजी मारी बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने। ऋतिक रोशन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड उनकी फिल्म 'सुपर 30' के लिए मिला है। यही नहीं 'सुपर 30' ने ही बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी अपने नाम किया है।
इन सितारों ने जीते अवार्ड
वहीँ टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस रह चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी को बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' वेब सीरीज में भी काम किया था। वहीं दिव्यांका के अलावा टीवी कलाकार धीरज धूपर को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। तो चलिए जानते हैं दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2020 विजेताओं की पूरी लिस्ट-
ये भी पढ़ें: गांधीजी का प्यार थीं ये महिला: बचपन में हुईं जुदा, फिर भी मरते दम तक दिया साथ
बेस्ट एक्टर - ऋतिक रोशन (सुपर 30)
बेस्ट फिल्म- सुपर 30
मोस्टर प्रोमिसिंग एक्टर - किच्चा सुदीप
बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरिज - धीरज धूपर
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन - दिव्यांका त्रिपाठी
मोस्ट फेवरेट टेलीविजन एक्टर - हरषद चोपड़ा
मोस्ट फेवरेट जोड़ी इन टेलीविजन सीरीज - सृष्टि झा और शब्बीर अहलूवालिया (कुमकुम भाग्य)
बेस्ट रियालिटी शो - बिग बॉस 13
बेस्ट टेलीविजन सीरिज - कुमकुम भाग्य
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल - अरमान मल्लिक
ये भी पढ़ें: दिल्ली वालों सावधान: आज रात से बंद रहेगी मेट्रो की Yellow Line सेवा