Kubera Teaser Release: रश्मिका-धनुष की कुबेर का धांसू टीजर, सस्पेंस से है भरपूर
Rashmika Mandanna Film Kubera: रश्मिका मंदाना की Film Kubera का टीजर आज जारी कर दिया गया है, जो सस्पेंस से भरपूर लग रहा है।;
Kubera Teaser Out Now: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली फिल्म "पुष्पा 2" को लेकर सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, जो दिसंबर महीने में दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी, जिसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं। "पुष्पा 2" की चर्चाओं के बीच ही रश्मिका मंदाना की एक नई फिल्म से जुड़ा अपडेट भी आ चुका है, जी हां! रश्मिका मंदाना की Film Kubera का टीजर आज जारी कर दिया गया है, जो सस्पेंस से भरपूर लग रहा है। चलिए आपको भी रश्मिका की कुबेर फिल्म की पहली झलक दिखाते हैं।
रश्मिका मंदाना फिल्म कुबेर (Rashmika Mandanna Film Kubera)
रश्मिका मंदाना ने महीनों पहले ही अपनी फिल्म कुबेर की एक झलक दिखाई थी, जिसके बाद से ऑडियंस इंतजार कर रही थी कि कब कुबेर मूवी से जुड़ी अन्य डिटेल सामने आएगी। वहीं आज मेकर्स ने कुबेर मूवी का टीजर ही जारी कर दिया है, जो बेहद शानदार है। टीजर सस्पेंस से भरपूर लग रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कुबेर मूवी के टीजर की अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है।
कुबेर टीजर की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना के साथ ही साउथ सुपरस्टार धनुष और अभिनेता नागार्जुन की झलक देखने को मिल रही है। टीजर में धनुष का लुक बेहद खतरनाक लग रहा है। 52 सेकंड के टीजर में एक भी डायलॉग सुनाई नहीं दे रहा है, लेकिन जो झलक देखने को मिल रही है, वहीं बेहद धमाकेदार है। टीजर ने दर्शकों को बेहद उत्साहित कर दिया है। यहां देखें टीजर -
कब रिलीज होगी कुबेर (Kubera Movie Release Date)
अपकमिंग फिल्म कुबेर में रश्मिका मंदाना के साथ ही धनुष, नागार्जुन और जिम सरभ मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म के टीजर की जमकर तारीफ की जा रही है, अब तो दर्शकों से इंतजार नहीं हो रहा है कि फिल्म कब बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बता दें कि मेकर्स ने अब तक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है। शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।