एकता कपूर पर दिशा पटानी का तंज, जानिए क्यों टीवी क्वीन का मजाक उड़ा कर निकाला रंज

दिशा पटानी ने बहुत कम समय में  अपने दिलकश अंदाज से सबका दिल जीत लिया है। वो अपने पोस्ट व हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है;

Update:2019-10-28 21:21 IST
एकता कपूर पर दिशा पटानी का तंज, जानिए क्यों टीवी क्वीन का मजाक उड़ा कर निकाला रंज
  • whatsapp icon

जयपुर: दिशा पटानी ने बहुत कम समय में अपने दिलकश अंदाज से सबका दिल जीत लिया है। वो अपने पोस्ट व हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल में, दिशा ने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दिशा, एकता कपूर के गेटअप में नजर आई। वो एकता की तरह ही अपनी सभी ऊंगलियों में रिंग पहनी हुई है।

Full View

इस फोटो में दिशा, एकता कपूर की तरह ही दोनों हाथ जोड़ती हुई दिखी। अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए दिशा पटानी ने एकता कपूर का मजाक बनाते हुए लिखा, 'केटीना का सबको 'जय माता दी' (पहले उसका नाम टीना था, लेकिन अब केटीना हो गया क्योंकि वह उसपर सूट करता है।) ऐसा उसके ज्योतिष ने बोला है, लेकिन यार इतनी अंगूठियां कौन पहनता है।' दिशा पटानी के इस अंदाज पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News