Rakhi Sawant पर फिदा हुआ ऑटो वाला, बीच सड़क कह दी ऐसी बात कि एक्ट्रेस के उड़ गए होश
Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं इस वीडियो में क्या है।;
Rakhi Sawant Viral Video: 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अक्सर अपने अजीबों-गरीब हरकातों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो आते ही तेजी से वायरल होने लगता है। इस बीच इंटरनेट पर राखी का एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत एक ऑटो वाले से बात करती दिख रही हैं, जो एक्ट्रेस को एक से बढ़कर एक शायरी सुना रहा है।
वायरल हुआ राखी सावंत का वीडियो
दरअसल, एक पैपराजी इंस्टाग्राम अकाउंट से राखी सावंत का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो राखी पीच कलर के सूट-सलवार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। राखी को इस अंदाज में देखकर एक ऑटो वाला बीच सड़क राखी सावंत के लिए शायरी करने लगता है। एक्ट्रेस भी ऑटो वाले की शायरी पर वाह-वाही करती दिखती हैं। अब इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स राखी सावंत को इग्नोर करते हुए ऑटो वाले की शायरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
नेटिजंस को पसंद आया ऑटो वाले का अंदाज
अब जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, नेटिजंस ने कमेंट की भरमार कर दी। जहां एक यूजर ने लिखा, 'राखी को गुस्सा आ रहा है कि सारी अटेंशन ऑटोवाले को मिल रही है। जरा उसका मुंह तो देखो।' तो किसी ने लिखा, 'ऑटो वाला राखी पर फिदा हो गया है।' तो किसी ने लिखा, 'आम आदमी की पसंद राखी सावंत।' एक ने कमेंट किया, 'राखी हिंदू है, लेकिन देखो ऑटो वाले के इतने कहने पर भी उसने एक बार भी जय माता दी नहीं बोला।'
दो शादियों के बाद भी अकेली हैं राखी सावंत
बता दें कि राखी सावंत पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थी। दरअसल, राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद आदिल को जेल हुई थी। वहीं, आदिल से शादी के बाद राखी ने इस्लाम भी कबूल कर लिया था। हालांकि, शादी के मामले में राखी की किस्मत कुछ ज्यादा ही खराब है, क्योंकि दो शादियों के बाद राखी आज अकेली हैं। जी हां, राखी ने साल 2019 में रितेश सिंह से शादी की थी, लेकिन उनसे भी राखी को धोखा मिला और फिर सच्चाई सामने आने के बाद राखी ने रितेश से तलाक ले लिया था।