Rakhi Sawant Video: बवाली राखी पहुंचीं अपने ससुराल, आदिल के परिवार का जीना हुआ मुश्किल

Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत आदिल के घर तक पहुंच गईं हैं और उन्होंने सभी की नाक में दम कर दिया है।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2023-09-26 17:01 IST

Rakhi Sawant Viral Video (Photo- Social Media)

Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत कितनी ड्रामेबाज हैं, ये पिछले कई सालों से आप लोग देखते आ रहें हैं। राखी सिर्फ ड्रामेबाज ही नहीं हैं, बल्कि उनकी जिंदगी में भी अक्सर बवाल मचा रहता है, जिसके चलते वह रोजाना हेडलाइंस में बनीं रहती हैं। जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि पिछले कुछ महीनों से राखी सावंत का उनके हसबैंड आदिल खान से विवाद चल रहा है। ये विवाद खत्म होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब इस लड़ाई में राखी सावंत आदिल के घर तक पहुंच गईं हैं और उन्होंने सभी की नाक में दम कर दिया है।

अपने ससुराल पहुंचीं राखी सावंत

राखी सावंत और आदिल खान के बीच चल रहे विवाद को नेटीजेंस खूब मजे से एंजॉय कर रहें हैं। जी हां!! दरअसल राखी सावंत की जिंदगी में इतने ट्विस्ट आ रहें हैं, जिसे देख लोगों को फिल्म की याद आ जा रही है। लोगों का कहना है कि राखी और आदिल के बीच हो रही लड़ाई, किसी वेब सीरीज की तरह है, जिसका हर एपिसोड इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। ऐसा लोग इसलिए कह रहें हैं क्योंकि आदिल जहां राखी को लेकर दो खुलासे कर रहें हैं वहीं राखी फिर आदिल के बारे में चार खुलासे कर रहीं हैं। इसी तरह इनकी लड़ाई भी बढ़ती जा रही है।



मालूम हो कि राखी सावंत हाल ही में मैसूर गईं थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी। अब मैसूर पहुंचकर राखी सावंत ने अपने हसबैंड आदिल खान के घरवालों की नाक में दम कर दिया है। उन्होंने आदिल संग इस बहस में इतना बड़ा कदम उठा लिया, कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है।

जेसीबी लेकर अपने ससुराल पहुंचीं राखी सावंत

दरअसल राखी सावंत के कुछ लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहें हैं, जिसमें वह कुछ ऐसा करते दिख रहीं हैं, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। राखी मैसूर में थीं, तो वह आधी रात को आदिल के घर जा पहुंचीं। आदिल के घर के बाहर का ही वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है। राखी ने अपने ससुराल में बेहद ही धांसू एंट्री की। दरअसल वह जेसीबी पर चढ़कर अपने ससुराल पहुंचीं, उसके बाद उसी पर खड़े होकर उन्होंने जोरदार डांस भी किया। राखी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।

राखी की इस हरकत को देख नेटीजेंस हुए हैरान

राखी सावंत की इस हरकत ने नेटीजेंस को हैरान कर दिया है। वे राखी के इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहें हैं। किसी ने अब पक्ष में कमेंट किया है, तो कोई उनका मजाक उड़ा रहा है।

अपनी बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं राखी

राखी सावंत मैसूर अपनी बायोपिक का ऐलान करने गईं हुईं थीं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बायोपिक का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बायोपिक में या तो आलिया भट्ट या फिर विद्या बालन मुख्य किरदार निभा सकती हैं। राखी के इस बयान के बाद भी उनका खूब मजाक उड़ाया गया था।



 


Tags:    

Similar News