मुंबई: एकता कपूर के साथ मुंबई में एक बड़ी घटना घट गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एकता के बैग में से हजारों रूपए की चोरी हो गई है जिसके बाद एकता ने जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज की है। एकता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके बैग में डेढ़ लाख रुपये थे, जिसमें से 60 हजार रुपये किसी ने चुरा लिए हैं. एकता की शिकायत पर जुहू पुलिस थाने में आईपीसी के सेक्शन 379 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर दत्तात्रे पांडुरंग से मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, पुलिस की फिलहाल जांच पड़ताल जारी ।
छेड़छाड़ के आरोप में दुबई में हिरासत में लिए गए सिंगर मीका सिंह
है उन्हें ऐसा लगता है कि हो सकता है कि एकता के बंगले में ही काम करने वाले किसी सदस्य ने उनके बैग में से चोरी की है। इस मामले को लेकर अबतक पांच लोगों से पूछताछ की गई है. बता दें कि एकता के बैंक अकाउंट की जानकारी भी ली गई है जिससे यह जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है कि जिस भी शख्स ने चोरी की है उसने कहीं अपने किसी रिश्तेदार को पैसे न दे रखें हों.