Salman Khan Photo: सलमान खान की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पर फिदा हुए फैंस
Salman Khan Black And White Photo: फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी बज बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर भाईजान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गदर मचा दिया है।;
Salman Khan Black And White Photo: कई सालों से बड़े पर्दे पर राज कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जलवा आज भी कायम है। उन्होंने लोगों के बीच भाईजान के नाम से पॉपुलैरिटी हासिल की है और अब समय के साथ उनकी इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है कि फैंस उनपर अपनी जान लुटाते हैं। फिलहाल भाईजान इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" की वजह से खबरों में बने हुए हैं। फैंस और दर्शक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं क्योंकि काफी लंबे समय बाद भाईजान की कोई फिल्म आ रही है।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के जरिए सलमान ने मचाया गदर
जहां एक तरफ लोगों के बीच उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी बज बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर भाईजान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गदर मचा दिया है। जी हां!! उनका लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
मालूम हो कि सलमान खान वैसे तो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन जब भी वे अपनी प्रोफाइल पर कोई नई पोस्ट शेयर करते हैं, तो वह आग की तरह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल जाती है। ऐसा ही कुछ उनके हालिया पोस्ट के साथ भी हुआ।
फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
दरसल भाईजान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे बेहद हैंडसम लग रहें हैं। यकीनन उनकी इन हैंडसम हंक वाली तस्वीरों के आगे इंडस्ट्री के कई नए एक्टर फेल हो जाएंगे। सलमान ने बैक टू बैक दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह सूट बूट पहने दिख रहें हैं। पहली फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ब्लैक एंड व्हाइट।" इस फोटो में सुपरस्टार काफी सीरियस लुक में दिखाई दे रहें हैं।
वहीं दूसरी फोटो में सलमान का सिर्फ चेहरा दिखाई दे रहा है। ज्यादातर फोकस उनकी आंखों पर किया गया है। अभिनेता के इस पोस्ट पर फैंस और फॉलोअर्स कमेंट की बारिश कर रहें हैं। कोई फायर इमोजी तो कोई दिल वाला इमोजी बना रहा है, तो वहीं कोई उनकी तारीफ करते हुए कमेंट कर रहा है।
सलमान खान वर्कफ्रंट
सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होने जा रही है। सलमान के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, राघव जुयाल, वेकेंटेश और जगतपति बाबू जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में हैं। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
इसके अलावा सलमान की झोली में टाइगर 3 भी है, जिसमें कैटरीना कैफ लीड रोल में दिखाईं देंगी। खबर है कि इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते दिखेंगे।