बीबर की परफाॅर्मेंस पर काटजू का 'पागलपंती' पोस्ट, बॉलीवुड स्टार्स को भी बताया 'मूर्ख'

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने रविवार (14 मई) की सुबह अपने फेसबुक पेज में हाल ही में हुई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की लाइव परफाॅर्मेंस को लेकर टिप्पणी की है।;

Update:2017-05-14 06:54 IST
बीबर की परफाॅर्मेंस पर काटजू का 'पागलपंती' पोस्ट, बॉलीवुड स्टार्स को बताया 'मूर्ख'

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने रविवार (14 मई) की सुबह अपने फेसबुक पेज में हाल ही में हुई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की लाइव परफाॅर्मेंस को लेकर टिप्पणी की है। गौरतलब है कि बुधवार (10 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई ग्रैमी अवाॅर्ड विनर जस्टिन बीबर की लाइव परर्फोरमेंस में उन्होंने डेढ़ घंटे में सिर्फ चार ही गाने गाए। बाकी के गानों में बीबर ने सिर्फ लिप सिंक किया था।

यह भी पढ़ें ... मुंबई पर चढ़ा बीबर की दीवानगी का ‘फीवर’, बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा, बोले- इंडियंस हैं बहुत कूल

बीबर के इस परफाॅर्मेंस के लिए टिकटों का प्राइस 4,000 रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक था। बीबर की लिप सिंक पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति भी जताई और बीबर के इस कॉन्सर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के प्रतिक्रया दी। लोगों ने कहा कि लिपसिंक ही करना था तो इतना खर्चा क्यों कराया?

आगे की स्लाइड्स में जानिए मार्कंडेय काटजू ने क्या कहा ?

काटजू ने लिखा मैं इस समय कनाडा में अपने रिश्तेदार के साथ रह रहा हूं। जस्टिन भी कनाडा के ही हैंचीफ मेरे रिश्तेदारों के बच्चे ख़ास तौर पर टीनेज बेटियां जस्टिन बीबर की बहुत बड़ी फैन है। बता दें कि मुंबई में बीबर की परफाॅर्मेंस देखने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे। इस पर काटजू ने लिखा कि मुंबई में पागलपंती वाली परफाॅर्मेंस देखने के लिए कई स्टुपिड बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।

काटजू ने लिखा कि मुझे पता चला है कि अमीर परिवारों से बड़ी संख्या में भारतीय युवा कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, चंडीगढ़ आदि से हवाई यात्रा करके मुंबई में जस्टिन बीबर के हालिया कॉन्सर्ट में भाग लेने गए थे, जहां का एंट्री टिकट बहुत महंगा था।अब बेवकूफ भारतीयों का मेरा आंकड़ा, जो 90% था, और बढ़कर 95% हो गया था, यह अब 97% हो गया है, और भविष्य में भी आगे बढ़ सकता है।

अगली पोस्ट में काटजू ने लिखा हालांकि, मैं 71 साल का हूं। मैने सोचा शायद मैं आज के यूथ के तरह लिप सिंक न कर पाऊं। इसलिए, मैंने फैसला किया कि मैं जस्टिन बीबर के अक्लेम्ड गाने ( that is as close you can possibly get me to him) को यूट्यूब पर सुनूं और अंत में मैंने पाया इसमें कुछ नहीं है ये सब बस पागलपन है।

Tags:    

Similar News