कल 5 फिल्में व वेब सीरीज होंगी रिलीज, लिस्ट में आज ही जान लें नाम

ऐसे में लोगों की वेब सीरीज में रुचि को देखते हुए डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। वेब सरीजी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब फिल्में भी रिलीज होने लगी है।;

Update:2020-12-03 16:52 IST
ऐसे में हर महीने 4 से 5 नई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही है और हम सब घर बैठे आनंद ले रहे हैं। इसी क्रम में 4 दिसंबर यानी कल शुक्रवार को भी 3 फिल्में और 2 वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनका इंतजार लोगों को काफी दिनों से था।

मुंबई कोविड-19 की वजह से दुनिया की हर तरह अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। सबसे से ज्यादा इस महामारी का असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है। इसकी वजह से सिनेमाघरों के बंद होने के बाद लोग घर में बैठकर वेब सीरीज देखने लगे थे। ऐसे में लोगों की वेब सीरीज में रुचि को देखते हुए डिमांड इन दिनों काफी बढ़ गई है। वेब सरीजी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब फिल्में भी रिलीज होने लगी है।

 

ऐसे में हर महीने 4 से 5 नई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही है और हम सब घर बैठे आनंद ले रहे हैं। इसी क्रम में 4 दिसंबर यानी कल शुक्रवार को भी 3 फिल्में और 2 वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिनका इंतजार लोगों को काफी दिनों से था।

यह पढ़ें.... करोड़पति बनेगा किसान: KBC 12 में रचेगा इतिहास, अमिताभ सामने होगा ये बेटा

 

जानते हैं उनके नाम....

 

बॉम्बे रोज

नेटफ्लिक्स की पहली एनिमेटेड भारतीय फिल्म बॉम्बे रोज 4 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

भाग बेनी भाग

स्वरा भास्कर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज भाग बेनी भाग नेटफ्लिक्स पर 4 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

यह पढ़ें....Drugs case: भारती-हर्ष की बढ़ी मुश्किलें, NCB के 2अधिकारियों पर एक्शन, जानें क्यों

मंक

नेटफ्लिक्स पर फिल्म मंक 4 दिसंबर को रिलीज होगी। यह अमेरिकी जीवनी ड्रामा फिल्म है।

सन्स ऑफ द सॉयल

जयपुर पिंक पैंथर्स की जर्नी पर एक वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसका नाम सन्स ऑफ द सॉयल,, यह अभिषेक बच्चन की प्रो कबड्डी लीग की टीम है।

यह पढ़ें....वो फिल्में जो दिखाती हैं कोंकणा का टैलेंट, इतनी छोटी उम्र में की करियर की शुरूआत

 

दरबान

रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म दरबान 4 दिसंबर को ज़ी 5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में शरद केलकर, रसिका दुगल और शारिब हाशमी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News