Gadar 2 के निर्देशक Anil Sharma की नई फिल्म का ऐलान, ला रहें वनवास, जानिए स्टार कास्ट

Gadar 2 Director New Film Vanvaas: "गदर 2" के बाद अब अनिल शर्मा (Bollywood Director Anil Sharma) अपनी नई फिल्म के साथ वापसी करने को तैयार हैं|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-12 12:24 IST

Gadar 2 Director New Film Vanvaas

Gadar 2 Director New Film Vanvaas: बॉलीवुड निर्देशक अनिल शर्मा अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों को निर्देशित करने के लिए जाने जाते हैं, उनकी पिछली फिल्म "गदर 2" थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। जी हां! अनिल शर्मा के निर्देशन में बनीं फिल्म "गदर 2" बॉक्स ऑफिस (Gadar 2 Box Office) पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। "गदर 2" के बाद अब अनिल शर्मा (Bollywood Director Anil Sharma) अपनी नई फिल्म के साथ वापसी करने को तैयार हैं, आज यानी कि दशहरे के खास मौके पर अनिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान करते हुए फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है, आइए दिखाते हैं।

अनिल शर्मा की नई फिल्म वनवास (Anil Sharma Film Vanvaas)

अनिल शर्मा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, उन्होंने अपनी नई फिल्म "वनवास" का टीजर जारी किया, साथ ही कैप्शन में लिखा, "परिवार के लिए एक पारिवारिक फिल्म वनवास। आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।" वहीं टीजर में लिखा हुआ है, "अपनों को अपने ही वनवास देते हैं।" यहां देखें अनिल शर्मा का पोस्ट -

वनवास फिल्म स्टार कास्ट (Vanvaas Film Star Cast)

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म "वनवास" एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसे दर्शक पूरे परिवार के साथ बैठ देख सकेंगे। वनवास फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, लेकिन कब तक रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। वहीं यदि फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो "वनवास" (Vanvaas Film Story) फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर मनीष वाधवा, अश्विनी कालसेकर और राजपाल यादव जैसे कलाकार होंगे। अनिल शर्मा की इस फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जायेगी। बताते चलें कि वनवास एक फैमिली इमोशनल ड्रामा फिल्म है। वहीं अनिल शर्मा की बात करें तो वे "गदर", "अपने", और "गदर 2" जैसी फिल्मों को निर्देशित करने के लिए जाने जाते हैं। 

Tags:    

Similar News