Gadar 2: सनी देओल पर टूटा दुखों का पहाड़, खून के आंसू रोते दिखे एक्टर, जानें क्या है पूरा मामला?

Gadar 2: सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर रोते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;

Update:2023-07-24 07:26 IST
Sunny Deol (Image Credit: Instagram)

Gadar 2: पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था और अब अगले माह फिल्म का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी पाजी रोते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं सनी देओल पर ऐसा कौन-सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है कि वह खून के आंसू रोते दिख रहे हैं।

क्यों रोते दिखे सनी देओले

दरअसल, सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऐसे में फैंस यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर सनी देओल सीक्वल फिल्म में पाकिस्तान क्यों गए। उनका क्या मिशन होगा पाकिस्तान में और उनके साथ इस बार क्या होने वाला है। वहीं, कुछ समय पहले फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें सनी देओल उत्कर्ष शर्मा संग भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ एक कैप्शन भी लिखा था कि पिता का प्यार कोई सीमा नहीं जानता है। ऐसे में यह तय है कि फिल्म में सनी देओल अपने बेटे के लिए पाकिस्तार जाते हैं।

आखिर क्यों ट्रेलर में रोते दिखे सनी देओल

हाल ही में, फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तारा सिंह कब्र पर क्यों रोते दिख रहे हैं। यह किसी कब्र है? पहले तो फैंस यह दावा कर रहे थे कि यह कब्र अमीषा पटेल यानी सकीना की है, लेकिन अमीषा ने बताया कि वह सीन उनसे जुड़ा हुआ नहीं है। वहीं, अब जब फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया है, तो यह दावा किया जा रहा है कि तारा सिंह अपने बेटे जीते को खो देगे और वह कब्र उन्हीं की होगी।

कब रिलीज होगी 'गदर 2'

बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

यह उस समय की सुपरहिट फिल्म थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। वहीं, अब 'गदर 2' के पोस्टर और टीजर देखकर तो यही लगता है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी हिट होने वाला है, लेकिन यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा।

Tags:    

Similar News