Gadar 3 में नहीं नजर आएगी तारा-सकीना की जोड़ी, हुआ बड़ा खुलासा

Ameesha Patel In Gadar 3: अमीषा पटेल ने गदर के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है, आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-21 12:34 IST

Ameesha Patel In Gadar 3

Ameesha Patel In Gadar 3: अभिनेत्री अमीषा पटेल ने गदर 2 से जब से दोबारा फिल्मी पर्दे पर वापसी की है, तब से वे लगातार सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, जी हां! अमीषा पटेल कुछ ना कुछ ऐसा बयान दे देती हैं, जिसकी वजह से उनकी चर्चा होने लग जाती है। अब फिर अमीषा पटेल ने ऐसा कुछ कह दिया है, कि सोशल मीडिया पर वे सुर्खियां बटोर रहीं हैं। दरअसल अमीषा पटेल ने गदर के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है, आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

गदर 3 में नहीं होंगी अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म गदर के दूसरे पार्ट के चलते बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही कर दिया था। अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही। गदर 2 की रिलीज के साथ ही यह भी ऐलान कर दिया गया है गदर का तीसरा पार्ट भी बनेगा। लेकिन वहीं अब गदर की सकीना ने ऐसा कुछ बयान दिया है, जिसकी वजह से कयास लगने लगें हैं कि शायद दर्शकों को गदर 3 में सकीना का दीदार करने का मौका ना मिले।

बता दें कि गदर 2 की कहानी वहीं से शुरू हुई थी, जहां से गदर की कहानी खत्म हुई थी, वहीं अब गदर 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से गदर 2 की खत्म हुई है। इससे जाहिर है कि आने वाले पार्ट में सकीना और तारा सिंह के बच्चें की कहानी दिखाई जाएगी, वहीं इसी बीच सकीना का किरदार निभाकर देश भर में मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने लेटेस्ट बयान में कहा कि, "डीयर अनिल जी, यह सिर्फ फिल्म है ना कि किसी परिवार की रिएलिटी। मैं आपकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं, लेकिन कभी सास का किरदार नहीं निभाने वाली चाहे मुझे 100 करोड़ ही क्यों ना मिलें।" अमीषा पटेल ने साफ साफ मना कर दिया है कि वे सास का किरदार पर्दे पर नहीं निभाएंगी, चाहें उन्हें कितना भी करोड़ रुपए क्यों न ऑफर किया जाए।

फैंस के बीच लगने लगे ये कयास

अमीषा पटेल का ये बयान जैसे ही सामने आया, फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है कि अमीषा पटेल गदर 3 का हिस्सा नहीं होंगी, क्योंकि वे सास का किरदार पर्दे पर निभाएंगी नहीं, यदि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी तो जाहिर सी बात है कि सकीना (Ameesha Patel) को सास के किरदार में दिखाया जाएगा, यदि अमीषा पटेल सास का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं होती हैं तो मेकर्स यकीनन किसी अन्य एक्ट्रेस को अप्रोच करेंगे। फिलहाल अभी साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।

Tags:    

Similar News