Goodbye 2019: शादी के बंधन में बंधे ये बॉलीवुड के एक्टर्स
साल 2019 शादियों के नाम रहा। बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स ने इस साल शादी के बंधन में बंधे हैं। बहुत से सेलिब्रिटीज को अपने-अपने लाइफ पार्टनर मिले।
मुंबई: साल 2019 शादियों के नाम रहा। बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स ने इस साल शादी के बंधन में बंधे हैं। बहुत से सेलिब्रिटीज को अपने-अपने लाइफ पार्टनर मिले। इन स्टार्स की शादी काफी चर्चा में रही। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी स्टार्स तक इस साल ज्यादातर स्टार्स ने शादी की है जिनमें नवाब शाह, पूजा बत्रा, नीति मोहन, निहार पांड्या, मोहिना कुमारी सिंह की शादी प्रमुख है। तो साल के जाते-जाते हम आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस साल शादी की है।
ये भी पढ़ें:CAA पर बड़ी खबर: अब पास हुआ ये प्रस्ताव, तो सीएम ने किया ऐसा ऐलान
नुसरत जहां-निखिल जैन
बंगाली फिल्म एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां के लिए ये साल सबसे यादगार रहा। नुसरत जहां ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। नुसरत ने अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून को शादी रचाई थी।
पूजा बत्रा-नवाब शाह
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा और एक्टर नवाब शाह का नाम शामिल है। पूजा ने नवाब शाह से 4 जुलाई को दिल्ली में सीक्रेट शादी की थी। इस शादी में दोनों के परिवार वाले शामिल थे। शादी के कुछ दिनों बाद इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी।
नीति मोहन-निहार पांड्या
बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और बॉयफ्रेंड निहार पांड्या नाम शामिल है। निहार और नीति मोहन ने 16 फरवरी 2019 को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में शादी की थी।
ये भी पढ़ें:पिछड़ा भारत: इस मामले में श्रीलंका और नेपाल की भी नहीं कर सका बराबरी
प्रतीक बब्बर-सान्या
एक्टर राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी गर्लफ्रेंड सान्या के साथ 23 जनवरी 2019 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी में उनके फॅमिली फ्रेंड्स शामिल हुए थे। दोनों का वेडिंग रिसेप्शन सान्या के होमटाउन लखनऊ में हुआ था।
सुमित व्यास-एकता कौल
बॉलीवुड एक्टर सुमित व्यास और टीवी एक्ट्रेस एकता कौल ने सितंबर में शादी रचाई थी। इस कपल ने अपनी शादी कश्मीर में की थी। इनकी शादी में इनके कुछ करीबी दोस्त औऱ परिवार वाले शामिल हुए थे।
आरती छाबरिया-विशारद बिडसे
फिल्म आवारा, पागल दीवाना की एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 की विनर आरती छाबरिया इस साल शादी के बंधन में बंधी। आरती ने मॉरेशियस के चार्टेड अकाउंटेंट विशारद बिडसे से 24 जून को शादी की। ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें:BJP नेता के भाई को पुलिस ने पीटा तो कार्यकर्ताओं ने थाने में मचाया हंगामा
मोहिना कुमारी सिंह-सुयश रावत
रीवा की राजकुमारी, डांसर और एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह ने सुयश रावत संग सात फेरे लिए। सुयश रावत उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे हैं। इनकी शादी 14 अक्टूबर 2019 को हुई।