Grammy Winner रिकी केज आएंगे लखनऊ, म्‍यूजिक एलबम से दिया था स्पेशल मैसेज

Update:2018-06-02 07:34 IST

लखनऊ: हॉलीवुड को अपनी धुनों पर नचाने वाले म्‍यूजिक कंपोजर रिकी केज जल्‍द ही नवाबी नगरी में इंवायरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में शिरकत करते नजर आएंगे। जी हां, ग्रैमी अवार्ड विनर रिकी केज को लखनऊ स्थित इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टॉक्‍सीकोलॉजी रिसर्च (आईआईटीआर) ने न्‍यौता भेजकर नवाबी नगरी में इंवायरमेंटल अवेयरनेस प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्‍ट इनवाइट किया है। वह यहां वर्ल्‍ड इनवायरमेंट डे पर लोगों को जागरूक करते नजर आएंगे।

इंवायरमेंट बेस्‍ड म्‍यूजिक एलबम पर मिला था अवार्ड

इस कार्यक्रम के आर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ डी कॉर चौधरी ने बताया‍ कि हॉलीवुड म्‍यूजिक कंपोजर रिकी हेज को ‘शांति समसारा- वर्ल्‍ड म्‍यूजिक फॉर इंवायरमेंटल कांशियसनेस’ के लिए वर्ष 2015 में ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया था। इस बार वर्ल्‍ड इंवायरमेंट डे पर आईआईटीआर में एक बड़ा प्रोग्राम किया जा रहा है। जहां इन्‍हें इनवाइट किया गया है। ये प्रोग्राम आईआईटीआर के एस एच जैदी आडिटोरियम में 5 जून को वर्ल्‍ड इनवायरमेंट डे पर होगा।

बंगलुरू के कालेज में पढ़ाते भी हैं केज

डॉ डी कॉर चौधरी ने बताया कि रिकी केज इंवायरमेंट के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। वह बंगलुरू स्थित नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस स्‍टडीज में पढ़ाते भी हैं। इस कार्यक्रम में रिकी केज के अलावा सीनियर साइंटिस्‍ट पी के सेठ सहित अन्‍य साइंटिस्‍टों के साथ अलग अलग फील्‍ड से जुड़े सैंकडो लोग शिरकत करेंगे।

Similar News