कार्तिक आर्यन ने 'गेस्ट इन लंदन' में को-स्टार परेश रावल के लिए दिया ऐसा बयान

Update:2017-07-05 14:12 IST

मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में दिग्गज कलाकार परेश रावल के साथ दिखाई देंगे। कार्तिक ने जारी बयान में कहा, "परेशजी और मैं दोनों सेट पर भाई की तरह रहते थे। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। जैसे ही उन्हें पता चला कि मैं इंजीनियर हूं तो उन्होंने तुरंत मुझसे अपना फोन ठीक करने को कहा, जिसके बाद हम दोनों जोर-जोर से हंसे।"

कार्तिक ने कहा, "मैंने उन्हें बहुत सार एप का इस्तेमाल करने में मदद की और उन्हें फोन पर बहुत सारे गेम्स खेलने भी सीखाए। हमने लंदन में जो समय बिताएगा, वह मुझे हमेशा याद रहेगा। वह घूमने के लिहाज से बेहतरीन साथी हैं।"

इस कॉमेडी फिल्म में परेश रावल, कार्ति के अलावा कृति खरबंदा और तन्वी आजमी भी हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News