जब लाहौर से भागकर हैप्पी पहुंच गई लखनऊ, ई-रिक्शे पर जमकर दिखाए जलवे

Update: 2016-08-11 11:30 GMT

लखनऊ: तनु वेड्स मनु, रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, निल बट्टे सन्नाटा, और अब हैप्पी भाग जाएगी, इन सभी सुपरहिट मूवीज में एक चीज़ जो कॉमन है, वो हैं डायरेक्टर प्रोड्यूसर आनंद एल राय।

आनंद एल राय एक बार फिर नए कांसेप्ट के साथ अपनी अगली मूवी ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को बड़े परदे पर उतरने के लिए तैयार हैं।

19 अगस्त को रिलीज़ होने वाली ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की पूरी स्टार कास्ट डायना पेंटी, अभय देओल, अली फैज़ल और फिल्म की डायरेक्टर कृषिका लुल्ला और प्रोड्यूसर आनंद एल राय के साथ नवाबों के शहर लखनऊ में सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स पहुंचे।

जहां कलाकारों ने इन दिनों लखनऊ के चलन में शामिल हो चुके ई-रिक्शे पर बैठ कर जम कर मस्ती की।

हैप्पी बनी डायना पेंटी ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा, जबकि पंजाबी पुत्तर अभय देओल ई रिक्शे के ऊपर बैठ कर चुलबुले अंदाज़ में शरारत करते दिखाई दिए।

Tags:    

Similar News