जानें बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस 'सारा जेन डिआस' के बारे में, विराट से भी जुड़ चुका है नाम
सारा साल 2007 में मिस फेमिना का ताज अपने नाम कर चुकी हैं। यही नहीं बल्कि इस खूबसूरत अभिनेत्री ने मिस इंडिया का ताज भी अपने नाम किया है। सारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ब्राइड्स वांटेड' से की थी, लेकिन ये फिल्म किसी कारण रिलीज नहीं हो पायी।;
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सारा जेन डिआस आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सारा जेन डायस का जन्म 3 दिसंबर 1982 में मसकोट ओमन में हुआ था। वह रोमन कैथोलिक परिवार से तालुकात रखती हैं। आईये जानते हैं सारा जेन डिआस के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
करियर की शुरुआत
सारा साल 2007 में मिस फेमिना का ताज अपने नाम कर चुकी हैं। यही नहीं बल्कि इस खूबसूरत अभिनेत्री ने मिस इंडिया का ताज भी अपने नाम किया है। सारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ब्राइड्स वांटेड' से की थी, लेकिन ये फिल्म किसी कारण रिलीज नहीं हो पायी।
ये भी पढ़ें: Drugs case: भारती-हर्ष की बढ़ी मुश्किलें, NCB के 2अधिकारियों पर एक्शन, जानें क्यों
चर्चित फिल्में
सारा जेन डिआस ने बॉलीवुड के अलावा कुछ अल्बम और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। उनकी हिंदी फिल्मों की बात करें तो सारा 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'ओ तेरी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आ चुकी हैं।
इस फिल्म से मिली पहचान
बता दें कि सारा ने एकता कपूर निर्देशित फिल्म 'क्या सुपर कूल है हम' से लोगों के बीच अपनी ख़ास पहचान बनाई। इस फिल्म में सारा के अपोजिट रितेश देशमुख नजर आये थे।
विराट कोहली से भी जुड़ चुका है नाम
बता दें एक दौर ऐसा था जब सारा और विराट कोहली के रिलेशन काफी सुर्खियों में था। इन दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं चला और बाद में ब्रेकअप हो गया। हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी खुल कर नहीं स्वीकारी। सारा और विराट को एक पार्टी में देखे जाने पर बहुत से सवाल पूछे गए जबकि इन्होंने एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताया था।
ये भी पढ़ें: देवानन्द की पुण्यतिथि पर विशेष: एक ऐसा अभिनेता जिसे फैशन फालो करता था
प्रारंभिक शिक्षा
सारा जेन डायस की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई इंडियन स्कूल मसकोट से पूरी की। फिर ग्रेजुएशन की पढाई मुंबई यूनिवर्सिटी से पूरी की है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में तमिल फिल्म से की, लेकिन उन्हें असली पहचान हिंदी सिनेमा से मिली।