Happy Birthday Jaya Bachchan:जब जया और अमिताभ के बीच आ गयी थीं रेखा

Happy Birthday Jaya Bachchan आज इस खास मौके पर आइये बात करते हैं Jaya Bachchan के जीवन से जुड़े उस खास पहलू के बारे में जिसके बारे में उन्हें कम ही बात करते देखा गया है।;

Written By :  Shweta Srivastava
Newstrack :  Network
Update:2022-04-09 18:35 IST

Happy Birthday Jaya Bachchan(फोटो संभार -सोशल मीडिया)

Happy Birthday Jaya Bachchan: जब भी बॉलीवुड में ट्रायंगल लवस्टोरी की बात होगी तब अमितजी जया और रेखा का ज़िक्र ज़रूर आएगा। आज जया जी के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं कैसे और कब अमितजी को एहसास हुआ की पत्नी से बढ़कर कोई नहीं।

बॉलीवुड की गुड्डी यानि जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं।आज उनके पति अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाये दी। उन्होंने एक पोस्ट के ज़रिये उन्हें विश किया। दरअसल अमितजी मुंबई से बाहर हैं।

आज इस खास मौके पर आइये बात करते हैं जया जी के जीवन से जुड़े उस खास पहलू के बारे में जिसके बारे में उन्हें कम ही बात करते देखा गया है। दरअसल बात उस समय की है जब कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमितजी घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था। और जया जी से बोला गया कि वो आखरी बार अपने पति से मिल लें। जया जी जब रूम के अंदर गई तो अमित जी को बेसुध पाया डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। तभी जया जी को अमितजी के हाँथ का अंगूठा हिलता हुआ दिखा वो चिल्ला पड़ी। डॉक्टर्स की टीम भी एक्टिव हो गयी और अमित जी धीरे धीरे ठीक होने लगे। उन्हें घर लाया गया। कहते हैं उस समय रेखा (Rekha) अमित जी की ज़िंदगी में थीं। लेकिन जया बच्चन ने जिस तरह अमिताभ की सेवा की उन्हें एहसास हुआ कि वो उनके साथ धोखा नहीं कर सकते। और इस एक हादसे ने अमितजी की आंखे खोल दी।

फिलहाल जया जी के जन्मदिन पर आज उनके घरवालों से लेकर उनके फैंस सभी उन्हें ढेरों शुभकामनाये देते नज़र आ रहे हैं। वहीँ उनके पति महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है ," आधी रात के बाद अपनी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा हूँ। आधुनिक तकनीक को धन्यवाद् जिसकी वजह से दूर होते हुए भी हम बात कर पा रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन(Abhishek ने भी इंस्टाग्राम के जरिए अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी।उन्होंने भी जया जी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा लव यू माँ।

वहीँ पोती नव्या नंदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जया बच्चन की तस्वीर साझा कर उन्हें इस खास दिन की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे नानी।

Tags:    

Similar News