सपना लौटी देसी लुक में, एलबम सॉन्ग हुआ रिलीज़, एक दिन में इतने लाइक

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं। अपने हॉट लुक्स से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना वापस देसी अवतार में आ चुकी हैं।;

Update:2020-09-11 17:50 IST
सपना लौटी देसी लुक में (file photo)

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं। अपने हॉट लुक्स से लोगों को दीवाना बनाने वाली सपना वापस देसी अवतार में आ चुकी हैं।

सपना का फोटो वायरल

हाल ही में सपना ने एक फोटो शेयर किया हैं, जिसमें वो एक गाव की छोरी बनी हुई हैं, यानी पूरी देसी लुक में नजर आ रही हैं। अपनी फोटो के साथ उन्होंने सपना ने कुछ लाइने भी लिखी हैं ''इस दिखावे के दौर में सादगी सिखाती हूं...गर्व करते हैं जहां लोग शहरी बताने में...मैं गर्व से आज भी देहाती बताती हूं...''

Full View

ये भी पढ़ें:कंगना होंगी ताकतवर: सब देखते रहे जाएंगे हिम्मत, अभिनेत्री के पंडित ने कही ये बात

बिग बॉस से हुई हिट

सपना जब से बिग बॉस में आई हैं तब से उनके फैन न केवल हरियाणा तक सीमत हैं बल्कि अब पूरे इंडिया में उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ चुकी हैं। बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद से तो उन्होंने तबाही मचा दी है। उनके लुक्स को देख कर लगता हैं अब वो किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देने में सामर्थ हैं।

Full View

एक दिन में इतने लाइक

आपको बता दें, सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फैन फॉलोइंग 2.5 मिलियन है। वहीं, देसी अंजाद में शेयर की उनकी फोटो को अब तक 71 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, उनके फैन्स ने सपना के इस लुक के लिए कई प्यार भरे कमेंट्स भी किए हैं। कोरोना के चलते सपना कोई लाइव शो नहीं कर पा रही थी। जिसके कारण उनके फैन्स उनका डांस काफी मिस कर रहे थे। यही वजह है कि सपना चौधरी के पुराने डांस के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं।

Full View

ये भी पढ़ें:आया सुशांत का वीडियो: हर किसी के आँखों में आए आँसू, कही ये दिल छू लेने वाली बात

नया एलबम सॉन्ग

सपना के नए एलबम सॉन्ग की बात करें तो वो रिलीज हो चूका हैं, जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने अपने फैन्स से देखने को कहा था। सपना के नए हरियाणवी गाने का टाइटल 'Sulfe Ka Anta' है। इस गाने को संदीप सुरीला ने गाया है. सपना ने रिलीज हुए अपने नए एलबम सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, जाओ जल्दी-जल्दी गाना देखो और कंमेंट करके बताओ कैसा लगा।

Full View

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News