Ileana D'Cruz Pregnancy: इलियाना डिक्रूज फिर हैं प्रेग्नेंट, खुद किया अनाउंस
Ileana D'Cruz Pregnancy: बॉलीवुड की गलियारों से एक गुड न्यूज सुनने को मिल रही है, जी हां! खबर आ रही है कि अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने जा रहीं हैं|
Ileana D'Cruz Pregnancy: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं, हालांकि फिर भी वे काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं रहतीं हैं। पूरा देश आज न्यू ईयर मना रहा है, लेकिन न्यू ईयर के मौके पर बॉलीवुड की गलियारों से एक गुड न्यूज सुनने को मिल रही है, जी हां! खबर आ रही है कि अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने जा रहीं हैं, ऐसा इसलिए कयास लगाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख ही उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगने लगा है।
इलियाना डिक्रूज सेकंड प्रेग्नेंसी
इलियाना डिक्रूज एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, इस बार भी वे अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से वह खबरों में हैं। इलियाना डिक्रूज ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, इसी वीडियो में लोगों को कुछ ऐसा दिखा कि इलियाना की दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा होने लग गई है।
दरअसल इलियाना डिक्रूज ने वीडियो में जनवरी से लेकर दिसंबर तक की झलक एक वीडियो के जरिए दिखाई है। इस वीडियो में जनवरी से लेकर दिसंबर तक के कुछ यादगार लम्हें हैं, वहीं अक्टूबर महीने में उन्होंने प्रेग्नेंसी किट दिखाई हुई है, जिसके बाद से ही कयास लगने लगें हैं कि इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बनने वालीं हैं, सोशल मीडिया पर इलियाना की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें फैल गईं हैं, वहीं यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहें हैं। हालांकि अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता कि इलियाना सच में प्रेग्नेंट हैं या फिर ये सिर्फ अफवाहें हैं। हालांकि फैंस इलियाना डिक्रूज को उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए बधाईयां देने में जुट चुके हैं।
2023 में बनीं थीं मां
इलियाना डिक्रूज ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड माइकल डोलन संग लिव इन में रहतीं हैं, वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कहा जाता है कि दोनों की शादी हो चुकी है, वहीं इस कपल ने अगस्त 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उसका नाम कोआ रखा है। इलियाना अपने बच्चे की तस्वीरें भी शेयर करतीं रहतीं हैं। वहीं अब इलियाना अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहीं हैं।