ये क्या! सलमान के जीजा ने इस काम को बताया मुश्किल, जानें पूरा मामला

Update:2018-08-30 14:47 IST

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'लवरात्रि' के साथ करियर की शुरुआत कर रहे अभिनेता आयुष शर्मा ने कहा कि पहली फिल्म मिलना आसान हो सकता है, लेकिन बॉलीवुड में अपने अस्तित्व को बचाए रखना मुश्किल है। 'लवरात्रि' के मुख्य सितारे आयुष और वरीना हुसैन फिल्म प्रचार में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें: अपने जीजा की फिल्म लवरात्रि का ये गाना सलमान ने किया जारी

एक कार्यक्रम में आयुष ने कहा, "मुझे लगता है कि बॉलीवुड में बने रहना मुश्किल है। कभी-कभी अच्छी फिल्म, एक अच्छा निर्देशक, एक अच्छा सह-अभिनेता प्राप्त करना बहुत आसान होता है लेकिन केवल लगातार अच्छा काम ही सुनिश्चित कर सकता है कि आप यहां टिके रहेंगे।"

फिल्म की मुख्य नायिका वरीना हुसैन भी कुछ इसी तरह की सोच रखती हैं। उन्होंने कहा, "आप किसी तरह अपनी पहली फिल्म तो पा जाते हैं, लेकिन उसके बाद कभी-कभी मुझे लगता है कि अब आगे क्या होगा।"

फिल्म का नया गीत 'तेरा हुआ' गुरुवार को जारी हुआ है। यह रोमांटिक गीत आतिफ असलम ने गाया है। 'लवरात्रि' के निर्माता सुपरस्टार सलमान खान हैं जो आयुष की पत्नी के भाई हैं। यह फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज होगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News