जाह्नवी कपूर ने कहा आंटी तो अपनी मंत्री जी नाराज हो गई हैं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आजकल अभिनेत्री जाह्नवी कपूर से नाराज हैं। आपको बता दें, स्मृति एयरपोर्ट पर जाह्नवी से मिली थीं, इस दौरान जाह्नवी ने उन्हें जो कहा उससे उन्हें गुस्सा आ गया। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जाह्नवी लगातार मुझे आंटी बोले जा रही थी,आजकल के बच्चे भी ना। ;
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आजकल अभिनेत्री जाह्नवी कपूर से नाराज हैं। आपको बता दें, स्मृति एयरपोर्ट पर जाह्नवी से मिली थीं, इस दौरान जाह्नवी ने उन्हें जो कहा उससे उन्हें गुस्सा आ गया। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जाह्नवी लगातार मुझे आंटी बोले जा रही थी,आजकल के बच्चे भी ना।
ये भी पढ़ें…मराठी फिल्में अब युवाओं को अधिक आकर्षित कर रहीं : माधुरी
ईरानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कोई मुझे शूट कर दो -जैसा अहसास। जब आंटी कहने पर जाह्नवी कपूर ने प्यार से माफी मांगी और मैंने कहा कि कोई बात नहीं बेटा। ये आज कल के बच्चे, आंटी किसको बोला'।
ये भी पढ़ें…अब BJP के लिए ‘धक धक’ करता है माधुरी दीक्षित का दिल, लड़ सकती हैं यहां से चुनाव