RRR फेम Jr NTR ने ली 'हनुमान दीक्षा', 21 दिनों तक रहेंगे नंगे पैर और खाएंगे सात्विक भोजन

‘आरआरआर’ (RRR) हाल ही में रिलीज (Release) हुई थी। जिसके बाद फिल्म के अभिनेता राम चरण (Ram charan) ने सबरीमाला मंदिर जाकर दीक्षा ली। अब Jr NTR ने ली 'हनुमान दीक्षा ली।

Written By :  aman
Update:2022-04-19 13:02 IST

जूनियर एनटीआर (फोटो- सोशल मीडिया से)

Jr NTR Hanuman Diksha : बाहुबली फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की हालिया सुपरहिट फिल्म 'RRR' सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ रही है। फिल्म RRR की रिलीज के बाद दक्षिण के अभिनेता राम चरण (Ram charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म ने तो देश छोड़ विदेशों के थिएटर में भी तहलका मचा दिया है।

बंपर कमाई के बाद यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब (1000 Crore Club) में शामिल हो चुकी है। फिल्म के हिंदी वर्जन (RRR Hindi Version) को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस बीच खबर है कि जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि 'अध्यात्म' है।

फिल्म और अध्यात्म 

गौरतलब है कि, फिल्म 'आरआरआर' (RRR) हाल ही में रिलीज (Release) हुई थी। जिसके बाद फिल्म के अभिनेता राम चरण (Ram charan) ने सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) जाकर दीक्षा ली। अब ऐसी ही खबर जूनियर एनटीआर (Jr NTR Hanuman Deeksha) को लेकर खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, कि उन्होंने भी ऐसी ही दीक्षा ली है। 

जूनियर एनटीआर ने ली 'हनुमान दीक्षा' 

जूनियर एनटीआर ने 'हनुमान दीक्षा' ((Jr NTR Hanuman Deeksha) ली है। इस दीक्षा के दौरान करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहना पड़ता है। इतना ही नहीं दीक्षा के नियमों का पालन करने के लिए एनटीआर आजकल सात्विक भोजन भी खाने वाले हैं। इसी दौरान उनकी एक फोटो भी आजकल सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जूनियर एनटीआर भगवा कुर्ता-पायजामा, गले माला और माथे पर तिलक लगाए देखे जा सकते हैं।

दीक्षा का पालन कर रहे हैं Jr NTR

मीडिया में छपी ख़बरों की मानें तो, साऊथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में पूजा करते और दीक्षा लेते देखा गया था। ख़बरों के अनुसार, उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा की थी। इसी दौरान उन्हें भगवा कपड़ों (Saffron Clothing) में देखा गया था। वायरल फोटो में उनका लुक देखकर साफ समझा जा सकता है कि वो धार्मिक रूप से पूरी तरह ली हुई दीक्षा का पालन कर रहे हैं। 


Tags:    

Similar News