Devara Glimpse Out: देवारा में सैफ अली खान के किरदार भैरा का दिखा दमदार लुक, पहली झलक जारी
Devara Bhaira Glimpse Saif Ali Khan Out:. देवारा मूवी से सैफ अली खान की पहली झलक जारी कर दी गई है।;
Devara Bhaira Glimpse Out Saif Ali Khan ; जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म देवारा में सैफ अली खान के जन्मदीन के अवसर पर उनकी पहली झलक जारी कर दी गई है। चलिए जानते हैं कैसा है देवारा पार्ट 1 में सैफ अली खान (Devara Part 1 Bhaira Glimpse Out Saif Ali Khan) का रोल
देवरा साईं अली खान भैरा झलक जारी (Saif Ali Khan Devara Bhaira Glimpse Out In Hindi)-
देवारा मूवी में सैफ अली खान (Devara Glimpse Saif Ali Khan) खलनायक की भूमिका में हैं जिसका इनका नाम भैरा है. सैफ अली खान के जन्मदिन (Said Ali Khan Birthday) पर उनकी पहली झलक जारी हो गई है. सैफ अली खान का पहला लुक सोशल मीडिया पर आते ही छा गया।दर्शकों को सैफ अली खान का रोल काफी पसंद आ रहा है।सैफ अली खान देवारा पार्ट 1 में भैरा(Saif Ali Khan Devara Part 1 Bhaira Glimpse) के किरदार में कुश्ती लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देवारा मूवी कास्ट (Devara Part 1 Movie Cast)-
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म देवारा (Devara Movie) की कास्ट को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। इस समय Junior NTR की फिल्म देवारा का बचे हुए शूट की शूटिंग हो रही है। तो वहीं फिल्म के कास्ट पर भी काम चल रहा है। जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा में सैफ अली खान मेन विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। तो वहीं अब इस फिल्म में बॉबी देओल की भी एंट्री हो चुकी है। बता दे कि बॉबी देओल देवारा पार्ट 1 में फिल्म के अंत में एंट्री लेंगे। तो वहीं देवारा पार्ट 2 ( Devara 2) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बॉबी देओल (Bobby Deol) दोनों ही अहम भूमिका में नजर आएंगे।
देवारा रिलीज डेट (Jr NTR Movie Devara Release Date)-
जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara दो भागों में बनेगी। जिसका पहला पार्ट यानि Devara: Part 1 इस साल दशहरा के अवसर पर यानि 10 अक्टूबर 2024 (Devara Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन आज धर्मा प्रोडक्शन ने देवारा के रिलीज डेट (Devara: Part 1 Release Date) पर से पर्दा उठा दिया हैं। दशहरा पर आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज होगी, तो वहीं जूनियर एनटीआर की देवारा 27 सिंतबर 2024 को रिलीज (Devara: Part 1 Release Date) होगी।