Salman Khan या Vicky Kaushal कौन नजर आएगा करण जौहर और कबीर खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म में

Salman Khan Vs Vicky Kaushal Kabir Khan Movie: सलमान खान और विक्की कौशल दोनों में से कौन-सe एक्टर नजर आएंगे करण जौहर और कबीर खान की फिल्म में लीड रोल में;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-20 14:28 IST
Salman Khan Or Vicky Kaushal Which Actor In Lead Role

Salman Khan Vs Vicky Kaushal Movie: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। यदि उनका नाम किसी फिल्म के साथ जुड़ जाता है तो वो फिल्म सुपरहिट होनी तय है। यही वजह है कि ज्यादातर मशहूर डायरेक्टर की पहली पसंद सलमान खान (Salman Khan) होते हैं। तो वहीं इस समय 83 और चंदू चैंपियन जैसी प्रसिद्ध फिल्में बनाने वाले निर्देशक कबीर खान बड़े पर्दे पर अपनी अगली फीचर फिल्म के साथ व्यावसायिक सिनेमा की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कबीर खान ने करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर के लिए अनुबंध किया है। जो वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन चरण में हैं। तो वहीं अब इस फिल्म में Salman Khan और Vicky Kaushal में से किसी एक को देंख रहे हैं। 

कबीर खान की फिल्म में सलमान खान या विक्की कौशल कौन होगा लीड रोल में (Salman Khan Vs Vicky Kaushal In The Race For the Lead Role)-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कबीर खान बजरंगी भाईजान के बाद फिर से एक ब्लॉकबस्टर देने की तैयारी में हैं। कबीर खान करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर एक कमर्शियल एक्शन फिल्म बना रहे हैं। कबीर खान की अगली फिल्म की कास्टिंग में एक माचो सुपरस्टार की मौजूदगी की जरूरत है। और निर्देशक इस भूमिका के लिए सलमान खान (Salman Khan) या विक्की कौशल (Vicky Kaushal) में से किसी एक को देख रहे हैं। 

तो वहीं कबीर खान और करण जौहर ने दोनों हीरो से डेट्स तय करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। सलमान खान और विक्की कौशल दोनों  ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन फाइनल ड्राफ्ट सुनने का इंतजार कर रहे हैं। कबीर खान की यह फिल्म 2025 के अंत तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है। और निर्माताओं को पूरा विश्वास है कि इस एक्शन थ्रिलर में सलमान खान या विक्की को लिया जाएगा। 

सलमान खान अपकमिंग फिल्म (Salman Khan Upcoming Movie)-

सलमान खान की आने वाले दिनों में कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली जिसमें सिंकदर है। जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। उसके बाद किक 2 भी सलमान खान के पाइपलाइन में पड़ा हुआ है। 

विक्की कौशल अपकमिंग मूवी (Vicky Kaushal Upcoming Movie)-

विक्की कौशल आने वाले दिनों में रश्मिका मंधाना के साथ छावा मूवी में नजर आएंगे। इसके बाद आलिया भट्ट, रणवीर कपूर के साथ लव एंड में नजर आएंगे। 

Tags:    

Similar News