Kalki 2898 AD Collection Day 13: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के कलेक्शन की रफ्तार हुई धीमी

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 13: प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD की धुआंधार कमाई जारी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन जानिए कितना किया कलेक्शन;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-07-09 12:47 IST

Kalki 2898 AD Collection Day 13

Kalki 2898 AD Collection Day 13: प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898 AD से जैसे उम्मीदे की जा रही थी। उसी के अनुसार फिल्म सिनेमाघरों में धमाल भी मचा रही है। भले ही फिल्म को कुछ क्रिटिक्स द्वारा रिव्यू अच्छा ना दिया गया हो। लेकिन फिल्म इसके बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। और एक नया इतिहास रचने जा रही है। इससे पहले राजामौली की RRR और यश की KGF ने ये कारनामें किए थे। बाहुबली और सालार के बाद प्रभास की ये तीसरी फिल्म होगी। जोकि इतनी जल्दी 1000 का आकड़ा पार कर चुकी है। जिस तरह से Kalki 2898 AD कलेक्शन कर रही है। उसे देखते हुए यही कह सकते हैं कि वो दिन दूर नहीं जब Kalki 2898 AD एक नया रिकॉर्ड  बना लेगी। 

कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड कलेक्शन दिन 13 (Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 13 In Hindi)-

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन की फिल्म Kalki 2898 AD एक नया इतिहास रचने को तैयार है। तो वहीं महाकाव्य डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म Kalki 2898 AD भारत और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाते हुए, Kalki 2898 AD ने अब तक वर्ल्डवाइड लेवल पर कुल 900 करोड़ (Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 12) का आकड़ा पार कर लिया। तो वहीं फिल्म के केलक्शन में 13वें दिन यानि सोमवार को कमी दर्ज की गई है। और फिल्म ने 13वें दिन वर्ल्डवाइड लेवल पर 920 करोड़ (Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 13)  तक का कलेक्शन कर लिया है।  जिस तरह से Kalki 2898 AD कलेक्शन कर रही है। एक हफ्ते में 1000 करोड़ का आकड़ा क्रास कर सकती है।

कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 13 In Hindi)-

यदि Kalki 2898 AD के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया। शुक्रवार यानि दूसरे दिन 23.25 करोड़ का कलेक्शन, शनिवार यानि तीसरे दिन 26.25 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार यानि चौथे दिन फिल्म 40.15 करोड़ का कलेक्शन किया और सोमवार को यानि पॉचवें दिन 16.50 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। तो वहीं Kalki 2898 AD ने छवें दिन यानि मंगलवार को अभी तक 13.00 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 6) का कलेक्शन किया है। सातवें दिन यानि बुधवार को Kalki 2898 AD ने 11.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।

यदि हम फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अबतक 8 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 8) का आकड़ा क्रास कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को सिर्फ 9.97 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 9) का कलेक्शन किया है.तो वही फिल्म ने शनिवार को 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.15 करोड़(Kalki 2898 AD Collection Day 10) का कारोबार कर लिया है.रविवार को यानी 11वें दिन 38.45 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 11) तक का कलेक्शन किया है.

कल्कि 2898 एडी के 12वें दिन यानी सोमवार के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई हैं।फिल्म ने सोमवार को 6.75 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 12) तक का कलेक्शन किया है। तो वहीं Kalki 2898 AD के मंगलवार के कलेक्शन में कमी दर्ज की गई है। और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन 8.8 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 13) तक का कलेक्शन किया है। 

Tags:    

Similar News