Kalki 2898 AD Collection : प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी कलेक्शन की रूकी रफ्तार
Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 6: प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन व दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898 AD के कलेक्शन में दर्ज की गई गिरावट;
Kalki 2898 AD Collection Day 6: प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898 AD से जैसे उम्मीदे की जा रही थी। उसी के अनुसार फिल्म सिनेमाघरों में धमाल भी मचा रही है। भले ही फिल्म को कुछ क्रिटिक्स द्वारा रिव्यू अच्छा ना दिया गया हो। लेकिन फिल्म इसके बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। और एक नया इतिहास रचने जा रही है। इससे पहले राजामौली की RRR और यश की KGF ने ये कारनामें किए थे। बाहुबली और सालार के बाद प्रभास की ये तीसरी फिल्म होगी। जोकि इतनी जल्दी 500 का आकड़ा पार करने जा रही है। जिस तरह से Kalki 2898 AD कलेक्शन कर रही है। उसे देखते हुए यही कह सकते हैं कि वो दिन दूर नहीं जब Kalki 2898 AD एक नया इतिहास रच देगी।
कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 6 In Hindi)-
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन की फिल्म Kalki 2898 AD एक नया इतिहास रचने को तैयार है। फिल्म को रिलीज हुए अभी मात्र 4 दिन ही हुए हैं। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रूपए (Kalki 2898 AD Collection) की कमाई की थी। जिसके बाद दूसरे दिन यानि शुक्रवार को फिल्म ने 90 करोड़ (Kalki 2898 AD Worldwide Collection) का आकड़ा पार किया था। तीसरे दिन यानि शनिवार को वीकेंट ऑफ होने की वजह से Kalki 2898 AD के कलेक्शन में 20 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया था। और फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 110 करोड़ रूपए (Kalki 2898 AD Collection Day 3) तक का कलेक्शन किया था।
तो वहीं महाकाव्य डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म Kalki 2898 AD भारत और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाते हुए, चौथे दिन यानि रविवार को 550 करोड़ (Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 4) का आकड़ा पार कर लिया। तो वहीं Kalki 2898 AD ने पॉचवें दिन विश्व स्तर लेवल पर 70 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। इसके अलावा फिल्म के कलेक्शन में 6वें दिन यानि मंगलवार को गिरावट दर्ज की Kalki 2898 AD ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 6वें दिन 55 करोड़ तक का आकड़ा क्रास किया है। इस तरह से Kalki 2898 AD ने अभी तक अपने बजट से ज्यादा यानि 650 करोड़ (Kalki 2898 AD Worldwide Collection Day 6) का आकड़ा पार कर दिया है। यदि Kalki 2898 AD के बजट की बात करें तो फिल्म का बजट 600 करोड़ के करीब है। जिस तरह से Kalki 2898 AD कलेक्शन कर रही है। एक हफ्ते में 1000 करोड़ का आकड़ा क्रास कर सकती है।
कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6 In Hindi)-
यदि Kalki 2898 AD के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 22.50 करोड़ का कलेक्शन किया। शुक्रवार यानि दूसरे दिन 23.25 करोड़ का कलेक्शन, शनिवार यानि तीसरे दिन 26.25 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार यानि चौथे दिन फिल्म 40.15 करोड़ का कलेक्शन किया और सोमवार को यानि पॉचवें दिन 16.50 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। तो वहीं Kalki 2898 AD ने छवें दिन यानि मंगलवार को अभी तक 10 करोड़ (Kalki 2898 AD Collection Day 6) का आकड़ा पार कर लिया है।