Kanguva Collection Day 1: सूर्या की फिल्म कंगुवा कलेक्शन के मामले में सिंघम अगेन को दी टक्कर
Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया कितना कलेक्शन जानिए;
Kanguva Collection Day 1: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कुंगवा एक बहादुर योद्धा की कहानी पर आधारित है। फिल्म दो समयसीमाओं में सेट है। फिल्म में सूर्या का मुकाबला बॉबी देओल के साथ है। फिल्म चिल्ड्रेन डे के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म (Kanguva Movie) को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग से पहले ही तय हो गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करने वाली है। तो वहीं फिल्म की तकरार अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 से है। जोकि दिवाली के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। चलिए जानते हैं इन सबके बीच कंगुवा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन (Kanguva Collection Day 1) किया है।
कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Kanguva Box Office Collection Day 1)-
कंगुवा के कलेक्शन के बारे में जानने से पहले फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। Kanguva में सूर्या डबल रोल में हैं, पहला फ्रंसिस (Suriya) जोकि गोवा में एक इनामी शिकारी है जो पुलिस के लिए अपराधियों को पकड़ता है। उनके प्रतिद्वंद्धी उनकी पूर्व प्रेमिका एंजेल (Disha Patani) है, जो एक इनामी शिकारी भी है। जित्तू नाम के गैंगेस्टर को पकड़ने की कोशिश करते समय जेटा नाम का एक असाधरण क्षमताओं वाला बच्चा उसे अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है।
तो वहीं दूसरी तरफ कंगुवा की कहानी दिखाई जाती है, जोकि पेरूमाची द्वीप पर है। रोमन इस द्वीप पर कब्जा करना चाहते हैं और वे कोडवन की मद्द लेते हैं। वह रोमनों को बताता है कि पेरूमाची योद्धा बहुत बहादुर है और उन्हें सिर्फ बल से हराया जा सकता है। तो वहीं रोमन कंगुवा को हराने के लिए अर्थी के क्रूर सरदार उरधिरन (Bobby Deol) का सहारा लेते हैं। इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखना पडे़गा।
फिल्म के यदि हम रिव्यू की बात करें तो दर्शकों ने फिल्म को देखने के बाद मिला-जुला रिव्यू दिया है। तो वहीं फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की बंपर भीड़ दिखाई दी है। Kanguva के रिलीज होने के बाद Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के कलेक्शन पर असर पड़ा है। तो वहीं कंगुवा ने पहले दिन यानि 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर कुल 17 करोड़ रूपए तक कलेक्शन (Kanguva Day 1 Collection) किया है।