Karan Johar Father: कौन हैं करण जौहर के पिता और कब बनी धर्मा प्रोडक्शन जाने सबकुछ

Who is Karan Johar Father: करण जौहर ने नहीं उनके पिता ने रखी थी धर्मा प्रोडक्शन की नींव जानिए कौन थे करण जौहर के पिता और धर्मा प्रोडक्शन का इतिहास

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-10-21 14:49 IST

Who is Karan Johar Father Yash Johar Dharma Production 

Karan Johar Father: बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर मनोरंजन जगत का एक जाना-माना नाम हैं। करण जौहर ना केवल डायेरक्टर और प्रोड्यूसर ही हैं। अपितु इनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है। जिसका नाम धर्मा प्रोडक्शन हैं। लेकिन अब धर्मा प्रोडक्शन में करण जौहर (Karan Johar Dharma Production) का केवल 50 प्रतिशत हिस्सा रह गया है क्योंकि अदार पूनावाला ने Karan Johar की धर्मा प्रोडक्शन के 50 प्रतिशत शेयर खरीद लिए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि धर्मा प्रोडक्शन के असली मालिक करण जौहर नहीं उनके पिता थे, जिन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की शुरूआत की थी। चलिए जानते हैं कौन हैं करण जौहर के पिता और कब की धर्मा प्रोडक्शन की शुरूआत 

करण जौहर के पिता कौन हैं (Who is Karan Johar Father Yash Johar Dharma Production )-

करण जौहर के पिता का नाम यश जौहर हैं। जिनका जन्म 6 सिंतबर 1929 में अमृतसर पंजाब में हुआ था। करण जौहर के पिता यश जौहर ने अपने करियर की शुरूआत एक फोटोग्राफर के तौर पर की थी। इसके बाद इन्होंने Sashadhar Mukherjee की फिल्म लव इन शिमला में 1961 में प्रोडक्शन एक्सिक्यूट के रूप में कार्य किया। जिसके बाद इन्होंने सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस अजंता आर्ट को ज्वाइन कर लिया। इसके बाद इन्होंने देवांनद की फिल्म गाइड के प्रोडक्शन में उनका सहयोग किया था। इसके बाद Yash Johar ने कई सारी फिल्मों के प्रोडक्शन में सहायक के रूप में कार्य किया। यश जौहर ने बी.आर चोपड़ा और यश चोपड़ा की बहन Hiroo Chopra संग विवाह किया। लेकिन 26 जून 2004 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते 74 साल की उम्र में इनकी मृत्यु हो गई।

यश चोपड़ा ने कब की धर्मा प्रोडक्शन की शुरूआत (When Didi Yash Johar Started Dharma Production)-

1976 में जाकर यश जौहर ने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production Start Date) की शुरूआत की, इनके प्रोडक्श हाउस की पहली फिल्म दोस्ताना थी। जिसको डायरेक्ट राज खोसले ने किया था। बॉलीवुड फिल्मों के बाद इन्होंने 1994 में Hollywood Film The Jungle Book में भी एसोशियट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्य किया। तो वहीं इनकी प्रोडक्शन हाउस को 1998 में अवॉर्ड मिला जब इनके बेटे Karan Johar ने शाहरूख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के साथ कुछ कुछ होता है फिल्म से डेब्यू किया। इसके बाद Dharma Production लगातार सफलता का स्वाद चखती गई। 

Tags:    

Similar News