Karan Johar: करण जौहर के पीछे पड़े बॉलीवुड सेलेब्स, पड़ा महंगा, तो फिल्ममेकर को सफाई देने आना पड़ा सामने

Karan Johar: करण जौहर इंडस्ट्री के एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो अधिकतर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। किसी न किसी वजह से करण जौहर को खूब खरी खोटी सुननी पड़ती है।

Update:2023-04-09 16:23 IST
Karan Johar (Photo- Social Media)
Karan Johar: करण जौहर इंडस्ट्री के एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो अधिकतर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। किसी न किसी वजह से करण जौहर को खूब खरी खोटी सुननी पड़ती है। वहीं कंगना तो आए दिन करण जौहर पर तंज कसती रहती हैं, हालांकि पिछले कुछ दिनों में सिर्फ कंगना ही नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा समेत कई और स्टार्स भी करण जौहर पर उनका करियर बर्बाद करने का इल्जाम लगा चुके हैं।

करण जौहर ने दिया करारा जवाब

करण जौहर और ट्रोलिंग का लगता है कि काफी गहरा रिश्ता है, तभी तो आए दिन करण जौहर ट्रोल होते रहते हैं। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत कभी भी करण जौहर की आलोचना करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती, हालांकि करण जौहर हमेशा चुप्पी साधे बैठे रहते हैं। वह कभी भी जल्दी ट्रोलिंग पर सफाई देना प्रिफर नहीं करते, लेकिन अब जब बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने करण जौहर पर तंज कसा है तो करण ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सभी का करारा जवाब दिया है।
फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "लगा लो इल्जाम.... हम झुकने वालों में से नहीं, झूठ का बन जाओ गुलाम, हम बोलने वालों में से नहीं, जितना नीचा दिखाओगे, जितना आरोप लगाओगे, हम गिरने वालों में से नहीं, हमारा कर्म हमारी विजय है, आप उठा लो तलवार, हम मरने वालों में से नहीं।"

अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे करण जौहर

बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें करण जौहर ये एक्सेप्ट करते हुए दिख रहे थे कि वे वह अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद तो करण जौहर हर किसी के निशाने पर आ चुके हैं, जनता समेत तमाम इंडस्ट्री के लोग भी करण जौहर की इस हरकत के लिए नाराजगी जता रहें हैं।

प्रियंका चोपड़ा भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लगा चुकीं हैं इल्जाम

ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी कुछ दिन पहले अपने द्वारा दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया था वे बॉलीवुड में चल रही पॉलिटिक्स से तंग आ गईं थीं, इसलिए वह हॉलीवुड की ओर अपना रुख करना चाहती थी। जिसके बाद भी लोगों ने करण जौहर को ही इसका जिम्मेदार ठहराया था।
एकसाथ इतनी उंगलियां अपनी ओर उठता देख अब करण जौहर ने अपने इस पोस्ट के जरिए सबकी बोलती बंद कर दी है।

Tags:    

Similar News