कौन हैं करीना के फेवरेट ह्यूमन, तस्वीरें पोस्ट कर जताई ख़ुशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने पिछले दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी देकर अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया। हॉट एंड सिजलिंग एक्ट्रेस के दोबारा मां बनने पर उनके फैन्स काफी खुश है और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।;
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने पिछले दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी देकर अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया। हॉट एंड सिजलिंग एक्ट्रेस के दोबारा मां बनने पर उनके फैन्स काफी खुश है और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अब करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने फॅमिली के साथ नजर आ रहीं है। इस तस्वीर में वो अपनी जिंदगी के फेवरेट इंसानों को हमसे रुबरू करवाया है। तस्वीर में तैमूर अपने नाना-नानी संग मस्ती करते देखे जा सकते हैं।
आपको बता दें, करीना ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीर शेयर की हैं। एक फोटो में तैमूर अपने नाना रणधीर कपूर, नानी बबीता, बहन समायरा और भाई कियान संग देखे जा सकते हैं। तैमूर सोफे पर बैठ कैमरे की तरफ देखने की बजाय अपनी मस्ती में बिजी दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में तैमूर करीना की बुआ रीमा जैन के साथ हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- 'ये सब मेरे फेवरेट लोग हैं'। करीना की ये फैमिली फोटोज फैंस के लिए काफी दिलचस्प होता है।
अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट 'लाल सिंह चड्ढा' है। इस फिल्म में आमिर खान उनके साथ होंगे। इस फिल्म से पहले करीना ने अंग्रेज़ी मीडिया में अपने हुनर का जादू दिखाया था। करीना कपूर के साथ इस फिल्म में इरफ़ान खान भी थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी।
यह पढ़ें….चीन को मुंहतोड़ जवाब देंगे जवान, पूर्वी लद्दाख में सेना ने की खास तैयारियां
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।