Aashiqui 3 Update: आशिकी 3 से कटा तृप्ति डिमरी का पत्ता, इस हीरोइन ने ली जगह
Aashiqui 3 Update: कार्तिक आर्यन की फिल्म आशिकी 3 को लेकर नया अपडेट सुनने को मिल रहा है, जी हां!;
Aashiqui 3 Update: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रहें हैं, जी हां! कार्तिक आर्यन की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है, इसके बाद कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म "आशिकी 3" की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, बता दें कि कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 का ऐलान 2022 में ही कर दिया गया था, साथ ही यह भी बात सामने आई थी कि कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट तृप्ति डिमरी नजर आएंगी, लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति डिमरी का पत्ता इस फिल्म से कट चुका है।
आशिकी 3 में नहीं होंगी तृप्ति डिमरी
कार्तिक आर्यन की फिल्म आशिकी 3 को लेकर नया अपडेट सुनने को मिल रहा है, जी हां! जहां अब तक बात सामने आ रही थी कि आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी रोमांस करते दिखाई देंगी, वहीं अब बात सामने आ रही है कि तृप्ति डिमरी के हाथ से ये प्रोजेक्ट निकल चुका है, मेकर्स ने तृप्ति डिमरी की जगह किसी और हीरोइन को कास्ट कर लिया है।
आशिकी 3 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मेकर्स किसी नए चेहरे को रखना चाह रहें हैं, वहीं कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भूल भुलैया 3 में रोमांस कर चुके हैं, इसलिए अब मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को फिल्म से निकाल दिया है और उनकी जगह अभिनेत्री शरवरी वाघ का नाम सामने आ रहा है। जी हां! सुनने में यही आ रहा है कि आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ शरवरी वाघ रोमांस करेंगी, अब तक इन दोनों ने ही साथ में किसी प्रोजेक्ट में काम नही किया है, ऐसे में आशिकी 3 में दर्शकों को एक नई फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी।
2025 में शुरू होगी आशिकी 3 की शूटिंग
कार्तिक आर्यन और शरवरी वाघ की अपकमिंग लव स्टोरी की शूटिंग अब तक शुरू नहीं की गई है, खबरें हैं कि 2025 की जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। अनुराग बसु फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि टी सीरीज द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा। फिल्म कब तक रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।