Kartik Aryan-Karan Johar के बीच इस बात की थी लड़ाई, अब दोनों ने मिलाया हाथ

Kartik Aryan-Karan Johar: सालों पहली लड़ाई अब लगता है खत्म हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं दोनों के बीच आखिर किस बात की लड़ाई थी?;

Update:2023-09-03 11:52 IST
karan Johar (Image Credit: Instagram)

Kartik Aryan-Karan Johar: इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है। हाल ही में एक्टर की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रर्दशन किया। वहीं, अब बहुत जल्द कार्तिक की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'भूल भूलैया 3' भी रिलीज होने वाली है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि कार्तिक आर्यन बहुत जल्द फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के साथ भी फिल्म कर सकते हैं। हालांकि, यह खबर थोड़ी हैरान करने वाली है, क्योंकि करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच चीजें काफी समय से ठीक नहीं थी। दोनों के बीच काफी समय से बातचीत नहीं थी।

करण जौहर के घर पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

दरअसल, हाल ही में कार्तिक आर्यन को करण जौहर के घर के बाहर देखा गया था, जिसके बाद से फैंस यह जानने के लिए बेसब्र हैं कि आखिर दोनों के बीच किस चीज को लेकर मीटिंग हुई थी। क्या कार्तिक और करण साथ में कोई फिल्म करने वाले हैं। दोनों की इस मुलाकात के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कार्तिक आर्यन और करण जौहर की ये मीटिंग प्रोफेशन थी।

फिल्म फेस्टिवल में भी साथ दिखे थे करण-कार्तिक

इससे पहले, कार्तिक और करण को मेलबर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में साथ देखा गया था, जहां दोनों के बीच सबकुछ सामान्य था। दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, जब करण जौहर से दोनों के साथ काम करने के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था - ''हमने इसके लिए एक कोशिश की थी, लेकिन किन्हीं वजहों से वह प्रोजेक्ट सफल नहीं रहा। हम आगे कुछ करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है, जल्द ही इस पर काम हो। यह कुछ ऐसा है, जिसे लेकर हम उत्साहित हैं।''

कारण-कार्तिक में थी किस बात की लड़ाई?

दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के बारे में खुलकर बात की थी, जिसमें उन्होंने इस लड़ाई के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था- ''कई बार ऐसा होता है। इस बारे में मैं पहले भी बात कर चुका हूं। मेरी मां ने जो सिखाया है, मैं उसमें यकीन रखता हूं और मेरे लिए इसकी वेल्यू है। जब दो लोगों के बीच झगड़ा हो तो छोटे को इस पर कभी नहीं बोलना चाहिए। मैं इसे मानता हूं और इसलिए इस बारे में चुप रहता हूं।'' हालांकि, इस दौरान कार्तिक ने यह नहीं बताया था कि दोनों के बीच लड़ाई किस बात को लेकर हुई थी।

दोस्ताना 2 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन?

बता दें कि साल 2008 में फिल्म 'दोस्ताना' रिलीज हुई थी, जिसका सीक्वल करण जौहर लेकर आना चाहते थे। करण ने 2019 में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया था, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच किसी बात लेकर विवाद हो गया और करण ने दोस्ताना की फ्रेंचाइजी से कार्तिक को बाहर कर दिया था, जिसके बाद इस फिल्म का सीक्वल अधूरा रह गया था और यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हुई। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या करण कार्तिक को फिर से इस फिल्म के लिए चुनेंगे?

Tags:    

Similar News