कार्तिक आर्यन ने जीता बेस्ट एक्टर का पुरस्कार, तापसी पन्नू को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 का शनिवार को भव्य आयोजन हुआ। जिसमें बेस्ट वेब सीरीज और बेस्ट ओटीटी कलाकारों सहित कई अन्य अवॉर्ड्स दिए गए। ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स को गौहर खान और मनीष पॉल ने होस्ट किया है।
OTT play Awards 2022: कोरोनाकाल के बाद से ओटीटी पर फिल्मों की तादाद में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। पिछले दो-तीन साल में अधिकतर फ़िल्में ओटीटी पर ही रिलीज हुई हैं हैं । इसके अलावा ओटीटी पर वेब सीरीज की तो बाढ़ सी आ गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र हर रोज नई-नई फिल्मों का आनंद उठाते नज़र आते हैं। OTT प्लेटफॉर्म से जुड़े अवॉर्ड शो में रवीना टंडन को बेस्ट एक्ट्रेस तो कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स है बेहद ख़ास:
बता दें सिनेमा जगत में तो ढेरों अवॉर्ड शो आयोजित किए जाते हैं। लेकिन दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए अभी तक कुछ ऐसे स्पेशल शो आयोजित नहीं होते हैं। ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 का शनिवार को भव्य आयोजन हुआ। जिसमें बेस्ट वेब सीरीज और बेस्ट ओटीटी कलाकारों सहित कई अन्य अवॉर्ड्स दिए गए। ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स को गौहर खान और मनीष पॉल ने होस्ट किया है।
कार्तिक, तापसी पन्नू और रवीना छा गए:
ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 में इस बार अभिनेता कार्तिक आर्यन और रवीना टंडन छाई रही। फिल्म 'धमाका' के लिए अभिनेता कार्तिक आर्यन बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। जबकि तापसी पन्नू को 'हसीन दिलरुबा' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वेब सीरीज 'अरण्यक' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर के अवॉर्ड रवीना टंडन को दिया गया।
ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 की लिस्ट-
बेस्ट एक्टर मेल - सीरीज (जूरी)
मनोज बाजपेयी (फैमिली मैन 2)
बेस्ट एक्टर मेल- सीरीज (पॉपुलर)
ताहिर राज भसीन (ये काली काली आंखें)
बेस्ट एक्टर फीमेल- सीरीज (पॉपुलर)
रवीना टंडन (अरण्यक)
बेस्ट डायलॉग्स- फिल्म
कनिका ढिल्लन (हसीन दिलरुबा)
बेस्ट डायरेक्टर फिल्म
शूजित सरकार - उद्यम सिंह
बेस्ट डेब्यू मेल- फिल्म
अभिमन्यु दसानी (मीनाक्षी सुंदरेश्वर)
फिल्म मेकर ऑफ द डिकेड
पा रंजीत-तमिल
ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस ऑफ दा ईयर (मेल)
गुरु सोमसुंदरम (मिन्नल मुरली)
ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर (फीमेल)
सारा अली खान (अतरंगी रे)
बेस्ट चैट शो होस्ट ऑन द ओटीटी
करण जौहर
बेस्ट एक्टर मेल (जूरी)
आर्य (सरपट्टा परमबराई), फरहान अख्तर (तूफान)
बेस्ट एक्टर फीमेल (जूरी)
विद्या बालन (जलसा)
बेस्ट एक्ट्रेस- फिल्म (पॉपुलर)
तापसी पन्नू (हसीन दिलरुबा)
बेस्ट एक्टर मेल- फिल्म (पॉपुलर)
कार्तिक आर्यन (धमाका)