Kaun Banega crorepati: कृति सेनन ने अमिताभ बच्चन को किया प्रोपोज, जाने किस गाने पर किया रोमांटिक कपल डांस

Kaun Banega crorepati: फेमस क्विज शो ' कौन बनेगा करोड़पति ' का नया प्रोमो रिलीज़ हो चुका। इस प्रोमो वीडियो में हॉट सीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) और अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) बैठे नजर आ रहे हैं।;

Report :  Priya Singh
Published By :  Shweta
Update:2021-10-26 21:38 IST

कृति सेनन और अमिताभ बच्चन (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

Kaun Banega crorepati: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो (Quiz Show Kaun Banega Crorepati New Promo)  रिलीज हो चुका है। प्रोमो में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन संग अभिनेता राजकुमार राव नज़र (KBC actress Kriti Sanon and Rajkummar Rao) आएं। फेमस क्विज शो ' कौन बनेगा करोड़पति ' का नया प्रोमो रिलीज़ हो चुका। इस प्रोमो वीडियो में हॉट सीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ( Kriti Sanon) और अभिनेता राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) बैठे नजर आ रहे हैं।इस वीडियो में कृति अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) को बहुत खूबसूरत तरीके से प्रोपोज़ करती दिखाई दे रही हैं।

बिग बी ने पूछा प्रेम के मामले में हमेशा पुरुष ही पहल क्यों करें

शो के नए एपिसोड के प्रोमोशनल वीडियो में अमिताभ बच्चन महिलाओं की शिकायत कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन कह रहे हैं कि प्रेम के मामले में हमेशा पुरुषों को ही पहले पहल करनी पड़ती है। बिग बी कह रहे हैं, " प्रोपोज़ भी वो ही करे, फूल भी वो ही दे। गलती अगर हो जाए, तो माफ़ी भी वही मांगे सबसे पहले। तारीफ़ करनी हो, तो तारीफ़ वो ही करे। "

कृति सेनन ने किया बिग बी की तारीफ़

अमिताभ बच्चन की बातों का जवाब देते हुए कृति सेनन कहती हैं कि सर मैं कितनी तारीफ़ कर रही हूँ आपकी यहाँ पर। कृति सेनन का यह जवाब सुनकर बिग बी थोड़ी देर के लिए चुप हो जाते हैं। फिर कहते हैं कि लेकिन कितने सालों से हम आपकी तारीफ़ कर रहे हैं,इसे कौन जोड़े। वहीं एक्टर राजकुमार राव इस विषय पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं, " सर, हर चीज में लेडीज फर्स्ट होता है, पर इस मामले में ज्यादातर जो है, वो जेंट्स फर्स्ट होता है। "

फ़िल्म ' लुका छिपी ' के गाने पर किया रोमांटिक डांस

अमिताभ बच्चन अभिनेता राजकुमार राव की राय पर अपनी सहमति जताते हैं। वहीं कृति सेनन अपने घुटनों के बल जाकर बिग बी को प्रोपोज़ करती हैं।उनसे पूछती हैं कि क्या वो उनके साथ डांस करना चाहेंगे। जिसके बाद शो के द्वारा फ़िल्म ' लुक छिपी ' का लोकप्रिय गाना दुनिया बजाया जाता है। इस गाने पर दोनों बेहद खूबसूरत कपल डांस करते हैं।

Tags:    

Similar News