Bhojpuri Latest Song: फाडू है खेसारी का ये नया गाना, माही श्रीवास्तव संग सुपरस्टार के ठुमके के दीवाने हुए दर्शक
Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी ना किसी कारणवश लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल फिलहाल में उनका नया गाना "जून में" रिलीज हुआ था, जो अभी तक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है|;
Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी ना किसी कारणवश लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल फिलहाल में उनका नया गाना "जून में" रिलीज हुआ था, जो अभी तक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है और इसी बीच आज सुपरस्टार का एक नया गाना रिलीज हो गया है, जो बेहद ही धमाकेदार है। इस गाने का टाइटल "गजब जीवन जिही" है।
फिल्म "संघर्ष 2" का ये धमाकेदार गाना
खेसारी लाल यादव का नया धांसू गाना "गजब जीवन जिही" आज ही रिलीज हुआ है, जो उनकी आने वाली फिल्म "संघर्ष 2" का है। बताते चलें कि खेसारी लाल यादव की फिल्म "संघर्ष 2" का ट्रैकर कुछ महीने पहले ही रिलीज हुआ था, जिसने यूटयूब पर धमाका कर दिया था। खेसारी लाल यादव का जबरदस्त एक्शन देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे, वहीं आज फिल्म का पहला और बेहद ही जबरदस्त गाना रिलीज हुआ है, जो आते ही हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कर छा चुका है।
माही श्रीवास्तव संग खेसारी लाल यादव ने लगाया जबरदस्त ठुमका
"गजब जीवन जिही" वीडियो सॉन्ग में खेसारी लाल यादव संग भोजपुरी की हॉट डांसर माही श्रीवास्तव नजर आ रहीं हैं। जहां खेसारी लाल यादव गाने में राजस्थानी लुक में नजर आ रहें हैं, वहीं माही श्रीवास्तव घाघरा चोली में अपने हॉट डांस मूव्स से आग लगा रहीं हैं। माही श्रीवास्तव और खेसारी लाल यादव के शानदार ठुमके पर दर्शकों की निगाहें टिक चुकीं हैं और वे बार-बार इस गाने को सुन रहें हैं। "गजब जीवन जिही" एक ऐसा फाडू सॉन्ग है, जिसे सुनने के बाद आप खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे।
पूरा गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें
खेसारी लाल यादव और माही श्रीवास्तव के गाने को जिस तरह से रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल होने वाला है। बता दें कि इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। वही इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है। गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहें हैं।
जल्द रिलीज होगी फिल्म "संघर्ष 2"
खेसारी लाल यादव की फिल्म "संघर्ष 2" एक्शन से भरपूर है, फिल्म की रिलीज डेट तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जल्द ही रिलीज की जायेगी। इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है, वहीं फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी मुख्य किरदारों में दिखाईं देंगी, जबकि सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई और कलाकार सहायक भूमिकाओं में हैं।