जब अक्षय कुमार ने नोटिस किया देश के इन लोगों का काम, ट्वीट कर खुद किया सलाम

Update:2017-10-05 15:20 IST

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने कचरा और सीवर साफ करने वाले सफाईकर्मियों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें सलाम किया है और उन्हें देश के 'क्लीनिंग सोल्जर्स' कहा है। अक्षय ने गुरुवार को ट्विटर पर एक मिनट की वीडियो साझा की।

उन्होंने वीडियो में कहा, "बिना हथियार वाले इन समर्पित सैनिकों को सलाम।"

'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के अभिनेता ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "एक अच्छा काम, जिसे आमतौर पर हम मान देना भूल जाते हैं। अपने तरीके से देश की सेवा करने वाले 'क्लीनिंग सोल्जर्स ऑफ इंडिया' को मेरा सलाम।"

अक्षय की आगामी फिल्म 'पैडमैन' और 'गोल्ड' है।



आर. बाल्की द्वारा निर्देशित 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगानंथा की बायोपिक है, जिन्होंने बेहद सस्ते सैनिटरी नैपकिन बनाने की शुरुआत कर महिलाओं के लिए मासिक के दिनों में स्वच्छता अपनाने की दिशा में क्रांति ला दी। इसमें राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं।

वहीं, उनकी दूसरी फिल्म 'गोल्ड' एक्सेल मनोरंजन द्वारा समर्थित और रीमा काग्टी द्वारा निर्देशित है। यह में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ मौनी रॉय बॉलीवुड में रखने जा रही हैं।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News