King Movie Srk Update: शाहरूख खान ने की बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग की पुष्टि, वीडियो वायरल
King Movie Shahrukh Khan: शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म बना रहे हैं, इसके बारे में तो काफी पहले से ही खबरें आ रही थी, लेकिन अब जाकर शाहरूख ने भी की पुष्टि;
King Movie Update: शाहरूख खान (Shahrukh Khan) जवान व पठान में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं। काफी समय पहले-से ही ये खबरें आ रही थी। कि शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म (King Movie Srk) करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शाहरूख खान डॉन के किरदार में होंगे। लेकिन इस फिल्म को लेकर शाहरूख खान द्वारा किसी प्रकार की अपडेट साझा नहीं की गई थी। लेकिन अब जाकर शाहरूख खान ने बेटी सुहाना खान (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie) के साथ फिल्म की पुष्टि गलती से कर दी हैं। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहरूख खान किंग मूवी अपडेट (Shahrukh Khan King Movie Update)-
शाहरूख खान (Sharukh Khan) ने हाल हि में बताया कि वो अपनी आगामी फिल्मांकन योजनाओं पर पिछले कुछ महीनों से IPL 2024 की वजह से काम नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब आईपीएल के खत्म होने के बाद वो जुलाई व अगस्त में अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर देंगे। एक्स पर शाहरूख खान के एक फैन क्लब द्वारा शेयर किया गए वीडियों में अभिनेता को प्रशंसित सिनेमैटोग्रग्राफर सिंघम की प्रशंसा करते हुए देखा जा जा सकता है।
जिन्हें कान्स 2024 में फिल्म फेस्टिवल में सिनेमैटोग्राफी में प्रतिष्ठित पियरे एंजेन्यूक्स एक्सेललेंस से सम्मानित किया गया है। शाहरूख ने संतोष के साथ अपने सहयोग को याद किया। लेकिन प्रशंसकों का ध्यान शाहरूख खान के बगल में रखी किंग की स्क्रिप्ट (King Movie Shahrukh Khan) पर थी। शाहरूख खान के वीडियों में उनके बगल के कुर्सी पर किंग मूवी (KIng Movie Srk) की स्क्रिप्ट रखी थी। जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए।
फिल्म किंग में शाहरूख खान निभाएंगे डॉन का किरदार (Shahrukh Khan will play the role of Don in the film King)-
मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो, फिल्म King में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) एक Don का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। और इस फिल्म में उनका किरदार कुछ ग्रे शेड्स भी होगा। पहले खबरे आ रही थी फिल्म King में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) कैमियों करेंगे। लेकिन बाद में ये खबरें आई की फिल्म किंग में शाहरूख खान फिल्म में बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के इतना ही स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे।
शाहरूख खान (Shahrukh Khan) कि फिल्म किंग उनका एक जूनूनी प्रोजेक्ट हैं। यहीं वजह है कि शाहरूख खान (Shahrukh Khan) इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर बहुत सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरूख खान ग्रे शेड्स के साथ ही एटीट्यूड व स्वैग से भरा हुआ एक बहुत-ही अच्छा किरदार निभाने को तैयार हैं। इस फिल्म में शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होगा। जिसमें वो हल्की दाढ़ी के साथ लंबे बालों में नजर आएंगे।
किंग की शूटिंग कब से शुरू होगी (When will the shooting of King start)-
शाहरूख खान (Shahrukh Khan) व सुहाना खान (Suhana Khan) की फिल्म किंग की शूटिंग इस साल यानि 2024 में सिंतबर के महीने से शुरू हो जाएगी। शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्शन दृश्यों का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
शाहरूख खान सुहाना खान किंग मूवी रिलीज डेट (Shahrukh Khan Suhana Khan King Movie Release Date)-
शाहरूख खान सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म (Shahrukh Khan Suhana Khan Movie King) किंग की शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी। तो वहीं फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इसपर से अभी पर्दा नहीं उठा है। लेकिन खबरों कि माने तो, शाहरूख खान व सुहाना खान की फिल्म किंग अगले साल यानि 2025 में रिलीज हो सकती हैं।