NEW YEAR: माल्या नदारद, लेकिन CALENDAR पर उतर आईं KINGFISHER की BIKINI MODELS

विजय माल्या के युनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप के सौजन्य से छपने वाले इस कैलेंडर में स्विम सूट मॉडल्स अपना जलवा बिखेरती रही हैं। 2003 से शुरू हुए मॉडल्स को प्रमोट करने वाले इस कैलेंडर ने बॉलीवुड को दीपिका पाडुकोन और कटरीना कैफ जैसी अदाकाराएं दी हैं। कैलेंडर कंपनी इन बिकिनी मॉडल्स को 'वुमन ऑफ सब्सटेंस' बताती है,;

Update:2016-12-29 15:38 IST

बंगलुरु: किंगफिशर के किंग विजय माल्या भले ही विवादों के बाद देश छोड़ गए हों, लेकिन नए साल की सर्दियों में हर बार तहलका मचाने वाला उनका गर्मागर्म कैलेंडर तैयार है। माल्या के युनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप के सौजन्य से छपने वाले इस कैलेंडर में स्विम सूट मॉडल्स अपना जलवा बिखेरती रही हैं। 2003 से शुरू हुए मॉडल्स को प्रमोट करने वाले इस कैलेंडर ने बॉलीवुड को दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी अदाकाराएं दी हैं। शुरुआत से ही फोटोग्राफर अतुल कासबेकर अपने कैमरे से इन सुंदरियों को नए लुक में कैलेंडर पर उतारते रहे हैं। कैलेंडर कंपनी इन बिकिनी मॉडल्स को 'वुमन ऑफ सब्सटेंस' बताती है, जो कम से कम कपड़ों में अपना आत्मविश्वास प्रदर्शित करती हैं। मॉडल्स को स्विम सूट के साथ अपनी कल्पना के चित्रों में पिरोते रहे हैं। यहां पेश है स्विम सूट मॉडल्स वाला किंगफिशर का 2017 का कैलेंडर।

आगे स्लाइड्स में देखिए किंगफिशर के कैलेंडर की हॉट बिकनी म़ॉडल्स के कुछ और फोटोज...

 

(साभार:युनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप एवं पोटोग्राफर अतुल कासबेकर)

 

 

Tags:    

Similar News