Koffe With Karan 8 इस बार होगा बेहद खास, शो में नजर आएंगे ये गेस्ट

Koffe With Karan 8: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 8' इसी माह शुरू होने जा रहा है। इस बार का सीजन काफी मजेदार होने वाला है।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-10-12 09:27 IST

Koffe With Karan 8: इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर काफी चर्चा में है। हाल ही में उनके द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं, अब करण अपना मोस्ट फेमस शो 'कॉफी विद करण' का 8वां सीजन लेकर आ रहे हैं। जी हां...हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर कर शो के नए सीजन का एलान किया था। वहीं, अब शो की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है।

रणवीर-दीपिका बनेंगे करण के गेस्ट

रिपोर्ट्स की मानें, तो बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस बार शो में आने वाले हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई बार कॉफी विद करण में आ चुके हैं, लेकिन हर बार ये दोनों अलग-अलग आए हैं। सीजन 7 में रणवीर सिंह आलिया भट्ट के साथ आए थे। वहीं, अब ये कपल साथ में नजर आने वाला है। दीपिका और रणवीर एपिसोड शूट भी कर चुके हैं।


इस पर होगा स्टारकिड्स का डेब्यू

रणवीर-दीपिका के अलावा इस बार 'कॉफी विद करण 8' में कार्तिक आर्यन भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही सुहाना खान, अगस्त्थ नंदा और खुशी कपूर भी कॉफी विद करण में अपना डेब्यू करने वाले हैं। ये स्टारकिड्स नवंबर में शूट करेंगे। रिपोर्ट की माने तो सारा अली खान और अनन्या पांडे साथ में कॉफी विद करण में नजर आएंगी। इसके अलावा, शो में कंगना रनौत भी नजर आने वाली हैं। हालांकि, ऐसा होने के काफी कम चांसेस हैं, क्योंकि करण और कंगना की बात कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। इसी के साथ इस बार शो में आलिया भट्ट किसी एक्टर के साथ नहीं बल्कि करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगी और रोहित शेट्टी भी अपने दोस्त अजय देवगन के साथ शो में दिखाई देंगे।


कब स्ट्रीम होगा 'कॉफी विद करण' का नया सीजन?

बता दें कि 'कॉफी विद करण' का ये 8वां सीजन है, जो 26 अक्टूबर 2023 से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। हाल ही में करण ने शो का प्रोमो शेयर किया था, जिसे शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा था- ''पता चला, मेरी अपनी अंतरात्मा भी मुझे ट्रोल करना चाहती है! लेकिन वह क्या सोचता है, इस पर ध्यान न दें, मैं अभी भी सीजन 9 बना रहा हूं।'' बता दें कि करण के शो पर सितारों की लाइफ के कई राज खुलते हैं। इस शो पर आलिया से लेकर सिद्धार्थ तक की शादी की चर्चा पहले ही हो चुकी थी और अब देखना यह होगा कि इस सीजन में क्या नया देखने को मिलता है।

Similar News