लिंकन पार्क ने बैनिंगटन को दी श्रद्धांजलि, दोस्त की मौत के बाद ये पहला कॉन्सर्ट

 लिंकन पार्क के दिवंगत गायक चेस्टर बैनिंगटन को उनके मित्र माइक शिनोदा, जो हेन और स्टीव अकोई ने एक कांसर्ट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 'एनवाएडेलीन्यूज डॉट कॉम'

Update:2017-10-29 17:53 IST

लॉस एंजेलिस: लिंकन पार्क के दिवंगत गायक चेस्टर बैनिंगटन को उनके मित्र माइक शिनोदा, जो हेन और स्टीव अकोई ने एक कांसर्ट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 'एनवाएडेलीन्यूज डॉट कॉम' के अनुसार, जुलाई में बैनिंगटन के आत्महत्या करने के बाद पहली बार लिंकिन पार्क ने शुक्रवार को शो किया था।

शो का नाम 'लिंकन पार्क एंड फ्रेंड्स सेलिब्रेट लाइफ इन हॉनर ऑफ चेस्टर बैनिंगटन' रखा गया था। तीन घंटों तक चले इस कॉनर्सट की पूरी टिकट बिक गई थी और शो में गायक एलनिस मोसीर्सेट, रॉक बैंड ब्लिंक -182, डीजे जेड और रैपर मशीन गन केली भी मौजूद थे।

सभी कलाकारों ने अपनी फीस लिंकिन पार्क के राहतकोष में दान कर दी।

Similar News