Films and Television Shows Based on Ramayana: 'आदिपुरुष' से पहले रामायण पर बन चुकीं हैं ये फिल्में और धारावाहिक
Films and Television Shows Based on Ramayana: रामायण पर आधारित एक और फिल्म "आदिपुरुष" आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, क्योंकि फिल्म की स्टोरीलाइन और डायलॉग लोगों को रत्ती भर भी पसंद नहीं आया। आपको बता दें कि "आदिपुरुष" से पहले भी रामायण पर आधारित कई फिल्में और टेलीविजन शोज बनाए जा चुके हैं।;
"राम राज्य" रामायण पर आधारित फिल्म है, जो साल 1943 में रिलीज हुई थी। विजय भट्ट ने ये फिल्म बनाई थी, जो कि ब्लैक एंड व्हाइट में थी। इस फिल्म में अभिनेता प्रेम अदीब ने भगवान राम का किरदार निभाया था जबकि शोभना समर्थ ने माता सीता के किरदार में थीं।