Lock Upp: Munawar Faruqui की फटी पेंट, अंजलि का हंस-हंस के हुआ बुरा हाल
Lock Upp Show में इस बार कुछ ऐसा हुआ की दर्शकों साथ साथ सभी कंटस्टेंट्स का भी हस हस के बुरा हाल है.दरअसल सीट अप्स के दौरान Munawar Faruqui की पेंट फट जाएगी आप भी देखिये ये वीडियो -;
Lock Upp Show: लॉक-अप' (Lock Upp) में एक ऐसा ऊप्स मूवमेंट आया जिसे देखकर आपकी भी हसी निकल जाएगी। दरअसल रियलिटी शो 'लॉक-अप' (Lock Upp) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो शो के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन अबकी बार कुछ ऐसा हुआ जिसे आप देखेंगे तो आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।और इसके बाद 'लॉक-अप' शो की हर तरफ चर्चा होने लगी।
लॉक आप शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा वायरल हो रहा है जिसमे ऊप्स मोमेंट का शिकार हुए मुन्नवर फारुकी। जी हाँ दरअसल उनकी पेंट कसरत करने के दौरान फट गयी। कसरत करने का ऐलान होते ही मुन्नवर हर तरह की कसरत करेंगे उसके बाद सीट अप्स करते समय उनकी पेंट फट जाती है। कैमरे में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) का यह उप्स मोमेंट कैद हो गया। जिसे देखने के बाद दर्शक भी हंसकर लोटपोट हो रहे है। इतना ही नहीं इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि पैंट फटने के बाद क्या होता है। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ) इसी दौरान अपने कपड़े बदलते हुए नजर आ रहे है। जिसे देखकर लोगों को और हंसी आ रही है। आप भी देखिये इसका प्रोमो
लॉक आप शो शुरुआत से ही चर्चा में बना रहा पहले इस शो के कांसेप्ट को लेकर और फिर विवादों से भरे कंटस्टेंट्स की लिस्ट के चलते।वैसे इस शो के कांसेप्ट की बात करें तो पहले कयास .लगाया जा रहा था कि ये कुछ बिग बॉस की तरह होगा।लेकिन शो बिग बॉस से थोड़ा अलग है। शो में कई बार ऐसा समय आया जब दर्शक हैरान हुए और कई बार कंटेस्टेंट ऐसी-ऐसी हरकतें करते है, जिन्हें देखते ही हंसी आ जाती है। और अब इस वीडियो ने भी शो के लिए लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।
इस वीडियो में जब मुन्नवर की पेंट फट जाती है तो वो इसको बदलने लगते हैं तभी कैमरा काफी नज़दीक से शॉट्स लेता है। इस वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि पैंट फटने के बाद क्या होता है। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ) इसी दौरान अपने कपड़े बदलते हुए नजर आ रहे है। जिसे देखकर लोगों को और हंसी आ रही है। शो की फीमेल कंटस्टेंट्स का हंस हंस के बुरा हाल हो जाता है वो तौलिया लेकर आतीं है इसे दौरान मुन्नवर फारुकी अपनी पेंट उतार देते हैं।