Love And War Update: लव एंड वॉर के सेट से लीक हुआ रणवीर कपूर आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक ये होगा किरदार

Love And War First Look Out: आलिया भट्ट, रणवीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग हुई शुरू, सेट से लीक हुई तस्वीरें;

Update:2024-11-27 15:57 IST

 Ranbir Kapoor Alia Bhatt Movie Love And War First Look

Love And War First Look:  संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस साल की सबसे चर्चित फिल्म लव एंड वॉर जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। जिसके पीछे की वजह है इस फिल्म में एक साथ रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी का नजर आना तो वहीं इन दोनों के अलावा इस फिल्म विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसके सेट से तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म लव एंड वॉर का फर्स्ट लुक हुआ ऑउट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Movie Love And War First Look Out)-

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग आज से शुरू कर दी है। जिसके सेट से आज सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें Ranbir Kapoor वाइट कलर के शर्ट और ब्लैक कलर के पैंट में नजर आ रहे हैं। तो वहीं आलिया भट्ट ने व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी की हुई है। आलिया भट्ट और रणवीर कपूर का ये लुक किसी प्रिसेंस की तरह लग रहा है। जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं। 



लव एंड वॉर मूवी की कहानी क्या होगी (Love And War Movie Story In Hindi)-

भंसाली ने बताया कि उनकी फिल्म Love And War की कहानी जानने के लिए दर्शकों को धैर्य रखना होगा और इंतजार करना पडे़गा। Love And War की कहानी पिछले फिल्मों की तुलना में बहुत अलग होगी। यह कोई पीरियड फिल्म नहीं है। जो उनकी सामान्य शैली से एक बड़ा बदलाव है। भंसाली ने बताया वह समकालीन है यह अलग है। इसमें कोई खंभे नहीं हैं कोई पोशाक नहीं है कोई घोड़े नहीं। संगीत अलग है, मुझे इसे करने में मजा आ रहा है। मेरे पास बेहतरीन कलाकार हैं। ये एक मुश्किल फिल्म है। इसलिए मुझे इसे करने के लिए काफी सावधानी बर्तनी पड़ रही है।

लव एंड वॉर रिलीज डेट (Love And War Movie Release Date)-

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमें रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। 20 मार्च 2026 को रिलीज रिलीज होगी। जिसकी टक्कर शाहरूख खान की फिल्म किंग से होगा। 

Tags:    

Similar News