Mahakumbh Viral Girl Monalisa के हाथ लगी फिल्म, इस फिल्म से करेंगी डेब्यू, जानिए क्या होगा रोल
Maha kumbh Viral Girl Monalisa : मोनालिसा को फिल्मों के ऑफर भी आने लग गए हैं, आइए डिटेल में बताते हैं।;
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: रातों रात किस्मत कैसे बदलती है, इसके कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, उन्हीं में से सोशल मीडिया पर आज कल बेहद मशहूर हुईं मोनालिसा भी हैं, मोनालिसा को बीते कुछ दिनों से जितनी पॉपुलैरिटी मिल रही है, उनके साथ ऐसा कुछ होगा, उन्होंने अपने सपने में भी कभी नहीं सोचा होगा। जी हां! अपनी मृगनैनी आंखों की वजह से मोनालिसा देश भर में मशहूर हो चुकीं हैं, सोशल मीडिया पर उन्हीं की चर्चा हो रही है, वहीं अब उन्हें लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि आप हैरान ही रह जायेंगे, दरअसल मोनालिसा को फिल्मों के ऑफर भी आने लग गए हैं, आइए डिटेल में बताते हैं।
वायरल गर्ल मोनालिसा का बॉलीवुड डेब्यू (Mahakumbh Viral Girl Monalisa Bollywood Movie)
मोनालिसा के वायरल होने की कहानी बेहद अतरंगी है, दरअसल मोनालिसा महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने आई थीं, महाकुंभ में माला बेचने आई इस लड़की की पूरी जिंदगी ही बदल गई, मोनालिसा का एक वीडियो किसी ने शेयर कर दिया, जिसके बाद वे वायरल हो गईं, वे इतनी वायरल हो गईं कि महाकुंभ में आए लोग मोनालिसा संग सेल्फी लेते दिखाई दिए, हालांकि ये पॉपुलैरिटी उनके लिए मुसीबत भी बन गई, क्योंकि उनके पास इतनी भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिसकी वजह से उन्हें छोड़ वापस अपने घर इंदौर जाना पड़ा। वहीं अब खबर आ रही है कि मोनालिसा के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है, जी हां! वे बहुत ही जल्द एक्टिंग में अपना डेब्यू करने जा रहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोनालिसा को फिल्ममेकर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म के लिए साइन किया है, उन्होंने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा को लिया है, जी हां! सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया है, वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि मोनालिसा व उनके परिवार वाले मोनालिसा के फिल्म करने के लिए राजी हो गए हैं। फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल निभाते दिखाई देंगी। फिल्म का हिस्सा बनने से पहले मोनालिसा मुंबई जाएंगी और वहां तीन महीनों तक एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी, जिसके बाद वे फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।