Mahesh Babu Daughter: महेश बाबू की बेटी निकली पिता की राह पर, इतनी कम उम्र में किया करोड़ो दान
Mahesh Babu Daughter Sitara: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा निकली पिता की राह पर, इतनी कम उम्र में ही किया अपनी पहली वेतन से करोड़ो का दान
Mahesh Babu Daughter Sitara: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की बेटी जिनका नाम सितारा हैं। हर दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टामनेनी महज 11 साल की उम्र (Mahesh Babu Daughter Sitara Age) में ही काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपने आत्मविश्वास और गर्ल नेक्स्ट-डोर वाइब्स के लिए जानी जाने वाली सितारा की सोशल मीडिया (Sitara Ghattamaneni Instagram) पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। सितारा को अपना पहला प्रोजेक्ट तब मिला जब वह महज 11 साल की थी। सितारा एक मशहूर ज्वेलरी ब्रांड के विज्ञापन में नजर आई और बताया जाता है कि उन्हें पहली सैलरी के तौर पर काफी बड़ी रकम मिली थी। जिसे उन्होंने दान कर दिया।
महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी बॉयोग्राफी (Mahesh Babu Daughter Sitara Biography In Hindi)-
Who is Sitara Ghattamaneni: सितारा घट्टामनेनी तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और पूर्व एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बेटी (Mahesh Babu Namrata Shirodkar Daughter) हैं। उनका जन्म 20 जुलाई 2012 (Mahesh Babu Daughter Sitara Date Of Birth) को हुआ था और उनका एक बड़ा भाई भी है। जिसका नाम गौतम घट्टामनेनी (Mahesh Babu Son Name) है। महेश बाबू की बेटी सितारा (Sitara Ghattamaneni) वर्तमान में हैदराबाद के CHIREC इंटरनेशनल स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा (Mahesh Babu Daughter Sitara School Name) पूरी कर रही हैं। वह काफी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। सितारा एक अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के अलावा एक प्रशिक्षित डांसर भी हैं। उन्होंने कुचिपुड़ी और बैले सहित कई तरह के नृत्य सीखे हैं।
महेश बाबू की बेटी सितारा को खाली समय में किताबें पढ़ना, डांस करना और तैराकी करना पसंद है। इसके साथ ही उनको गिटार बजाना भी पसंद है। और वो पेटिंग का भी शौक रखती है। सितारा अपने पिता महेश बाबू के नक्शे कदम पर चल रही हैं। और आने वाले समय में वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनकर उभर सकती हैं। 20 जुलाई 2024 को सितारा अपना 12वॉ जन्मदिन (Mahesh Babu Daughter Sitara Age) मनाएंगी।
स्टार किड के टाइम्स स्क्वायर पहुँचने के तुरंत बाद, उनके पिता यानि महेश बाबू काफी ज्यादा उनपर गर्व व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट (Mahesh Babu Instagram) साझा किया था। महेश बाबू ने लिखा- "टाइम्स स्क्वायर को रोशन करते हुए। तुम पर बहुत गर्व है, मेरी पटाखा। चमकते और चमकते रहो।"